img-fluid

आज सकट चतुथी व्रत में गणेश जी की पूजा करने से सब विघ्‍न होंगे दूर, पढ़ें यह व्रत कथा

January 31, 2021

दोस्‍तों आज का दिन रविवार है और सकट चतुथी का पावन व्रत भी है आप जानतें है कि गणेश चतुर्थी व्रत का बहुत महत्व है। वैसे तो हर महीने दो गणेश चतुर्थी आती हैं, लेकिन माघ माह में चतुर्थी को बहुत खास माना गया है। साल 2021 में यह व्रत आज यानि 31 जनवरी को है। आज के दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

इसें सकंट चैथ, सकंष्टी चतुर्थी और तिलकुट चैथ भी कहा जाता है। इस दिन माताएं दिन भर व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान सभी कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। पंचांग के अनुसार 31 जनवरी 2021 को 8.24 रात को चतुर्थी तिथि शुरू होगी और 01 फरवरी 2021 को शाम 06ः24 बजे समाप्त होगी।

सकट चौथ की पूजा विधि:
इस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। इसके बाद नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर लें।

इसके बाद गणेश भगवान की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए और उन्हें चौकी पर स्थापित करना चाहिए। इसके बाद गणेश जी की पूजा करें।

फिर सूर्यास्त के बाद दोबारा स्नान करें। इसके बाद साफ वस्त्र पहनें।

गणेश जी की मूर्ति के पास एक जल से भरा कलश रखें।

इसके बाद धूप और दिया जलाएं। फिर गणेश जी को नैवेद्य, तिल, लड्डू, शकरकंद, अमरूद, गुड़ आदि अर्पित करें।



चंद्रमा को इस तरह दें अर्घ्य:
सकट चौथ के दिन व्रत तभी पूरा होता है जब चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसे में इसका विशेष महत्व होता है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जा सकता है। इसके लिए शहद, रोली, चंदन और दूध की जरूरत पड़ेगी। ऐसी परंपरा है कि व्रत तोड़ने के बाद महिलाएं शकरकंदी खाती हैं

सकंट चौथ व्रत की कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सकंट चैथ के दिन गणेश भगवान के जीवन पर आया सबसे बड़ा संकट टल गया था। इसीलिए इसका नाम सकंट चैथ पड़ा। इसे पीछे ये कहानी है कि मां पार्वती एक बार स्नान करने गईं। स्नानघर के बाहर उन्होंने अपने पुत्र गणेश जी को खड़ा कर दिया और उन्हें रखवाली का आदेश देते हुए कहा कि जब तक मैं स्नान कर खुद बाहर न आऊं किसी को भीतर आने की इजाजत मत देना।

गणेश जी अपनी मां की बात मानते हुए बाहर पहरा देने लगे। उसी समय भगवान शिव माता पार्वती से मिलने आए लेकिन गणेश भगवान ने उन्हें दरवाजे पर ही कुछ देर रुकने के लिए कहा। भगवान शिव ने इस बात से बेहद आहत और अपमानित महसूस किया। गुस्से में उन्होंने गणेश भगवान पर त्रिशूल का वार किया। जिससे उनकी गर्दन दूर जा गिरी।

स्नानघर के बाहर शोरगुल सुनकर जब माता पार्वती बाहर आईं तो देखा कि गणेश जी की गर्दन कटी हुई है। ये देखकर वो रोने लगीं और उन्होंने शिवजी से कहा कि गणेश जी के प्राण फिर से वापस कर दें। इस पर शिवजी ने एक हाथी का सिर लेकर गणेश जी को लगा दिया। इस तरह से गणेश भगवान को दूसरा जीवन मिला। तभी से गणेश की हाथी की तरह सूंड होने लगी। तभी से महिलाएं बच्चों की सलामती के लिए माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का व्रत करने लगीं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

INDORE : धक्का लगाकर जा रहे बाइक सवार के साथ हथियार अड़ाकर लूट

Sun Jan 31 , 2021
इन्दौर। पंचर बाइक को धक्का लगाकर ले जा रहे एक बाइक सवारों के साथ बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की सनसनीखेज वारदात की। लूटेरे बिना नंबर की गाड़ी से वारदात को अंजाम देने आए थे। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कुड़ाना रोड का रहने वाला इरफान पिता इशू खान ट्रेक्टर ट्राली निर्माण के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved