img-fluid

आज विश्व क्षय रोग दिवस: उज्जैन में अभी भी टीबी के 5 हजार मरीज..फिर दोहराया जड़ से उखाडऩे का संकल्प

March 24, 2022

उज्जैन। आज विश्व क्षय रोग दिवस पर सुबह रैली निकली और आव्हान किया गया कि इस बीमारी से अपना बचाव करें तथा तत्काल उपचार करवाएँ। उज्जैन में 5 हजार से अधिक टीबी के मरीज हैं लेकिन यह बीमारी लाईलाज नहीं है। आज सुबह रैली निकली जिसमें स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी के बारे में आमजन को जागृत करने के लिए सुबह 9 बजे से जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। यह रैली टीबी अस्पताल जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्रीगंज पर समाप्त हुई। जनजागृति रैली का शुभारंभ विधायक पारस जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने बताया कि दुनिया के 27 प्रतिशत टीबी के मरीज भारत में पाये जाते हैं और दो-तिहाई टीबी के केस सिर्फ आठ देशों (भारत, इंडोनेशिया, चाईना, फिलिपिंस, पाकिस्तान, नाईजिरिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश) में पाये जाते हैं। सबसे राहत की बात यह है कि टीबी का इलाज पूर्णत: नि:शुल्क एवं उपचार योग्य बीमारी है। रैली जिला अस्पताल परिसर से रवाना होकर चामुण्डा माता चौराहा से होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी। रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों के हाथों में विभिन्न संदेशों वाली तख्तियाँ नजर आ रही थी। इनमें टीबी हारेगा देश जीतेगा, टीबी लक्षणों की हो जानकारी हम सभी की है जिम्मेदारी जैसे संदेश लिखे थे। इस अवसर पर टीबी की बीमारी से ग्रसित शांतिनगर निवासी राकेश तथा किशनपुरा निवासी सुरेन्द्र नामक मरीजों को 13-13 लाख की दवाई के किट प्रदान किए गए। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से टीबी के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है।



लक्षणों पर नजर रखें
जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया गया कि आमतौर पर 15 दिन की खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, छाती में दर्द, वजन कम होना आदि संभावित टीबी के लक्षण होते हैं। सामान्यत: टीबी फेफड़ों में पाई जाती है, परंतु बाल और नाखुन के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से अथवा अंग में टीबी की बीमारी हो सकती है। समय पर सही इलाज नहीं लेने पर यह जानलेवा रोग हो सकता है। एक अनुपचारित क्षय रोगी एक वर्ष में 15 स्वस्थ्य लोगों को टीबी से ग्रसित कर सकता है। यह बीमारी अभी भी तेजी से संक्रमण फैलाती है और ध्यान नहीं देने पर जानलेवा हो जाती है।

Share:

दो बच्चों के बाप ने युवती का किया दैहिक शोषण

Thu Mar 24 , 2022
जबलपुर। गोहलपुर क्षेत्र में एक बस कंडक्टर ने खुद को कुंवारा बताकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती को जब पता चला कि युवक शादीशुदा व दो बच्चों का बाप है तो उसने मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि गुप्ता कॉलोनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved