
इंदौर। सिटी बस (City Bus) कंपनी द्वारा आज यह निर्धारित किया जाएगा कि बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर में कॉरिडोर (Corridor) के टूट जाने के बाद आई-बस ( i-bus) का संचालन किस तरह से किया जाए।
सिटी बस कंपनी के संचालक मंडल की बैठक आज बुलाई गई है। यह बैठक बस कंपनी के कार्यालय के सभागार में होगी। इस बैठक के लिए जारी की गई कार्यसूची में जो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा रखा गया है वह बीआरटीएस का है। राज्य सरकार द्वारा बीआरटीएस को तोड़ने का फैसला लिया गया है। इस फैसले पर न्यायालय की मुहर भी लग गई है। अब नगर निगम द्वारा इस बीआरटीएस को तोड़ने का टेंडर जारी किया जा रहा है। सिटी बस कंपनी की आज की बैठक में इस बात पर विचार किया जाएगा कि बीआरटीएस टूट जाने के बाद राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा से लेकर निरंजनपुर चौराहा तक के क्षेत्र में अब तक चलने वाली आई-बस का संचालन किस तरह से किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि यह कॉरिडोर टूटने में कितना समय लगेगा और उस अवधि में बसों के संचालन को कैसे निरंतर रखा जा सकेगा। इस मुख्य मुद्दे के अलावा शहर में संचालन के लिए डबल डेकर बस लेने के मामले में अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त पीएम सेवा योजना के अंतर्गत इंदौर को मिलने वाली बसों के बारे में संचालक मंडल को स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सिटी बस कंपनी में आने वाले समय में किए जाने वाले नए कार्यों के बारे में भी बैठक में चर्चा होगी।