img-fluid

आज शहर में वीरभद्र चल समारोह और बहादुरगंज की गेर कलेग

April 10, 2022

  • रुद्राक्ष के सेहरे की झांकी रहेगी आकर्षण
  • कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं हो रहे थे आयोजन

उज्जैन। आज राम नवमी के अवसर पर शाम के समय जहाँ एक ओर महाकाल मंदिर प्रांगण से श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह निकलेगा जिसमें असंख्य रूद्राक्ष से भगवान महाकाल का सेहरा सजी झांकी शामिल रहेगी, वहीं अब्दालपुरा से परंपरागत गेर निकाली जाएगी। इसी के साथ बहादुरगंज स्थित चंडमुंड नाशिनी मंदिर से भी गेर निकाली जाएगी। महाकाल मंदिर प्रांगण से रामनवमी पर्व के अवसर पर आज शाम श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह निकाला जाएगा। ऋषभ बाबू यादव ने बताया कि समारोह में असंख्य रुद्राक्ष का मुखौटा आकर्षण का केंद्र रहेगा। ध्वज चल समारोह शाम 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर चौराहे से निकलेगा। इसके पूर्व वीरभद्र व्यामशाला महाकाल अखाड़े पर ध्वज पूजन किया जाएगा। चल समारोह गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, शिप्रा तट रामघाट, दानीगेट, ढाबा रोड़, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होता हुआ पुन: महाकाल मंदिर चौराहा पहुंचकर समाप्त होगा। ध्वज चल समारोह में ढोल, बैंड, अखाड़ा आदि शामिल रहेंगे। मार्ग में चल समारोह का स्वागत किया जाएगा।


तीन झांकियाँ शामिल रहेगी बहादुरगंज की गेर में
आयोजन समिति के संतोष राव कदम ने बताया कि रामनवमी पर आज शाम परंपरागत रूप से चंडमुंड नाशिनी मंदिर बहादुरगंज से पंरपरागत चल समारोह और गेर का आयोजन किया जाएगा। शाम को विधि विधान से पूजन के बाद मंदिर से ध्वज निशान और झांकियाँ निकाली जाएगी। चल समारोह बहादुरगंज से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ शिप्रा तट पहुँचेगा और चल समारोह का समापन होगा।

पूजन के बाद निकलेगी अब्दालपुरा की गेर
अब्दालपुरा स्थित कोटिलिंगेश्वर महादेव मंदिर से शाम 7 बजे के करीब भगवान के पूजन के साथ चल समारोह आरंभ होगा। जो यहाँ से बुधवारिया, निकास चौराहा, कंठाल, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, केडी गेट से होकर नगर गणेश चौराहे से अब्दालपुरा पहुँचेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण आचार्य व संयोजक नंदलाल यादव व जगदीश पांचाल ने बताया कि वर्षों पुरानी गेर की परंपरा है जिसमें क्षेत्र के सम्मान के प्रतीक ध्वज चल समारोह के रूप में प्राचीन काल से निकाले जा रहे हैं।

अलखधाम मंदिर से निकलेगी पालकी
रामनवमी के अवसर पर आज शाम को अलखधाम नगर स्थित सांई मंदिर से पालकी निकाली जाएगी। जो शास्त्रीनगर, सिंधी कॉलोनी चौराहा, अलखधाम कॉलोनी होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। रामनवमी उत्सव समिति के हेमंत खंडेलवाल, ओम बंसल ने बताया कि 11 अप्रैल शाम 7 बजे मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Share:

54 वार्डों सहित पंचायतों में मतदाता सूची तैयार करने में जुटे अधिकारी

Sun Apr 10 , 2022
एसडीएम-तहसीलदारों की लगाई ड्यूटी, सभी जनपद पंचायतों के लिए भी कलेक्टर ने जारी किए आदेश उज्जैन। नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण सहायक और अपील अधिकारी की नियुक्ति के आदेश सभी 54 वार्डों के लिए जारी कर दिए हैं, जिसमें एसडीएम-तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई, वहीं जनपद पंचायत क्षेत्रों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved