img-fluid

आज गोगादेव नवमी बनाएगा वाल्मीकि समाज, कल नेता, अफसर और जनता लगाएगी झाड़ू

August 31, 2021

  • 7 हजार सफाई कामगार मनाएंगे छुट्टी

इंदौर। सालभर में एक बार सफाई कामगारों (Safai Karamcharis) का अमला गोगानवमी (Goganavami) के दूसरे दिन पूरी तरह अवकाश (Holidays) पर रहता है। बीते कुछ सालों में शहर की सफाई व्यवस्था (Sanitation System) प्रभावित हो रही थी, जिसके चलते अधिकारियों ने एनजीओ (NGO) की टीमों, रहवासी संघों, सामाजिक संगठनों (Social Organizations) और संस्थाओं को जोडक़र सफाई का महाअभियान (Maha Abhiyan) चलाना शुरू किया है, जिससे आम लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता तो आती ही है, उस दिन एक साथ दस हजार से अधिक सफाई कामगारों (Safai Karamcharis) के छुट्टी पर रहने पर सफाई व्यवस्था शहर के बाशिंदे ही संभालते हैं।
इस बार भी आज गोगानवमी (Goganavami) पर दिनभर सफाई कामगारों (Safai Karamcharis) की टीम अपने-अपने वार्डों में कार्य करेगी, लेकिन कल सारे सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इसके चलते सभी 19 झोनलों पर सफई व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए झोनल अधिकारी, रहवासी संघों और संगठनों के साथ एनजीओ (NGO) की टीमों की मदद लेकर गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने वार्डों के अंतर्गत सफाई के लिए महाजन भागीदारी अभियान के लिए सुबह 7 बजे से मोर्चा संभालें और प्रमुख मार्गों से लेकर कई क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को अंजाम दें। कल निगम (Corporation) के कई बड़े स्वास्थ्य अधिकारी ( Health Officer) भी अलग-अलग स्थानों पर सफाई कार्य में जुटेंगे। सुबह से लेकर दिनभर यह अभियान जारी रहेगा। संभवत: प्रशासन के बड़े अधिकारी और निगम अधिकारी सफाई मित्रों के सम्मान में खुद भी झाड़ू थाम सकते हैं। अब तक दस हजार से ज्यादा सफाई कामगारों के एक साथ छुट्टी पर जाने के चलते सफाई व्यवस्था न केवल बुरी तरह प्रभावित होती थी, बल्कि एक ही दिन में शहर की सडक़ें बदरंग हो जाती थीं। इसलिए पिछले चार-पांच वर्षों से निगम आम लोगों की मदद लेकर सफाई मित्रों के सम्मान में यह आयोजन कर रहा है।


Share:

अमेरिका के जाते ही नरसंहार, 14 लोगों को मौत के घाट उतारा

Tue Aug 31 , 2021
काबुल। काबुल से अमेरिकी सेना के लौटते ही यहां एक बार फिर नरसंहार शुरू हो गया है। काबुल में हाजरा समुदाय के 14 लोगों की तालिबानियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सभी तालिबान विरोधी थे। संयुक्त राष्ट्र में तालिबान विरोधी प्रस्ताव पारित अफगानिस्तान मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में बुलाई गई बैठक में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved