इन्दौर। रेलवे आज से बिलासपुर के लिए नर्मदा एक्सप्रेस चला रहा है और कल से उदयपुर के लिए वीरभूमि एक्सप्रेस शुरू की जा रही है।
दोनों टे्रनों की लंबे समय से मांग की जा रही थी, क्योंकि दोनों ही ट्रेनों के रूट में पडऩे वाले शहरों के लिए इन्दौर से कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन में इन्दौर से अच्छी बुकिंग हो रही है, लेकिन बिलासपुर से आने वाली ट्रेन में अभी कई सीटें खाली हैं। सस्ती ट्रेनों में यह ट्रेन शामिल है, इसलिए भोपाल-जबलपुर की ओर जाने वाले अधिकांश यात्री इसी ट्रेन से सफर करते हैं। उदयपुर एक्सप्रेस भी शुरू होने के बाद राजस्थान के मावली, चित्तौड़, कपासन जैसे शहरों के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी
मिल जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved