पंपों में आ रही खराबियों से इंदौर में जलसंकट
इंदौर। जलूद के पंपों में बार-बार खराबी और फाल्ट की दिक्कत के चलते शहर में पानी सप्लाय प्रभावित हो रहा है। कई इलाकों में लोग पीने के लिए पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। आज फिर 14 टंकियां खाली रहीं और चार टंकिया आधी भर पाई।
एक सप्ताह पहले भी जलूद में सबस्टेशन में फाल्ट होने के कारण दो से तीन दिनों तक इंदौर में पानी सप्लाय प्रभावित हुआ था और मशक्कतों के बाद जैसे-तैसे सुधार कार्य पूरा किया गया था। गुरुवार रात वहां फिर पंप हाउस में फाल्ट होने और उसके सुधार के बाद पानी में कचरा आने के कारण पंप खराब हो गए थे, जिससे इंदौर में पानी सप्लाय पूरी तरह नहीं हो पाया। कल भी कई क्षेत्रों में पूरी क्षमता से पानी सप्लाय नहीं हो पाया था, जबकि आज राजमोहल्ला, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, गांधी हॉल, रेडियो कालोनी, कृषि नगर, सांईकृपा, सर्वसुविधा नगर, स्कीम 140, मित्रबंधु नगर की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं। अन्नपूर्णा, नरवल, महाराणा प्रताप नगर, तपेश्वरीबाग की टंकियां अधूरी भर पाईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved