img-fluid

आज चोरों ने धर्म विज्ञान संस्थान को निशाना बनाया

July 03, 2021

  • कल हासाम पुरा जैन मंदिर में हुई थी चोरी-लॉकडाउन खुलने के बाद तेजी से हो रही हैं वारदातें

उज्जैन। लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के प्रमुख स्थानें पर वारदात हो रही है और आज दूसरे दिन भी एक संस्थान को चोरों ने निशाना बनाया। पुलिस द्वारा मामलों में प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है लेकिन अनलॉक होने के बाद काम धंधा नहीं होने से भी यह वारदातें बढ़ी हैं। कई लोगों के काम धंधे छूट गए हैं और वह गलत राह पर चले गए।
नीलगंगा क्षेत्र की लवकुश कॉलोनी स्थित धर्म विज्ञान शोध संस्थान में गुरुवार की रात तीन बदमाश ताले तोड़कर घुसे और अंदर से एलईडी टीवी सहित तांबे का सामान और नलों की टोटियाँ खोल ले गए। इस दौरान चौकीदार ने उन्हें भागते देखा और संचालक को सूचना दी। कल रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। नीलगंगा थानाप्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि लवकुश कॉलोनी में धर्म विज्ञान शोध संस्थान स्थापित है। गुरुवार की देर रात शोध संस्थान में 3 बदमाश ताला तोड़कर जा घुसे और वहाँ अंदर लगी 52 इंच की एलईडी टीवी, तांबे का सामान और नलों पर लगी टोटियाँ निकालकर भाग निकले। इस दौरान वहाँ सोए चौकीदार शिवकुमार सिसौदिया ने देख लिया। इसकी सूचना उसने सागर अग्रवाल को दी। सागर अग्रवाल की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चौकीदार ने बताया कि रात में उसने चोरों का पीछा भी किया था लेकिन वे भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें तीन युवक नजर आए है तथा उनकी पहचान की गई तथा एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

मोदी कैबिनेट - अगले वर्ष होने वाले चुनावी राज्यों और सहयोगी दलों को मिलेगी प्राथमिकता

Sat Jul 3 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) कभी भी हो सकता है। उनकी इस बार बड़ा फेरबदल (Big change) करने की मंशा (Desire) हैं । वे इसमें अगले वर्ष होने वाले चुनावी (Next year election) राज्यों और सहयोगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved