उज्जैन। लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के प्रमुख स्थानें पर वारदात हो रही है और आज दूसरे दिन भी एक संस्थान को चोरों ने निशाना बनाया। पुलिस द्वारा मामलों में प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है लेकिन अनलॉक होने के बाद काम धंधा नहीं होने से भी यह वारदातें बढ़ी हैं। कई लोगों के काम धंधे छूट गए हैं और वह गलत राह पर चले गए।
नीलगंगा क्षेत्र की लवकुश कॉलोनी स्थित धर्म विज्ञान शोध संस्थान में गुरुवार की रात तीन बदमाश ताले तोड़कर घुसे और अंदर से एलईडी टीवी सहित तांबे का सामान और नलों की टोटियाँ खोल ले गए। इस दौरान चौकीदार ने उन्हें भागते देखा और संचालक को सूचना दी। कल रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। नीलगंगा थानाप्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि लवकुश कॉलोनी में धर्म विज्ञान शोध संस्थान स्थापित है। गुरुवार की देर रात शोध संस्थान में 3 बदमाश ताला तोड़कर जा घुसे और वहाँ अंदर लगी 52 इंच की एलईडी टीवी, तांबे का सामान और नलों पर लगी टोटियाँ निकालकर भाग निकले। इस दौरान वहाँ सोए चौकीदार शिवकुमार सिसौदिया ने देख लिया। इसकी सूचना उसने सागर अग्रवाल को दी। सागर अग्रवाल की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चौकीदार ने बताया कि रात में उसने चोरों का पीछा भी किया था लेकिन वे भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें तीन युवक नजर आए है तथा उनकी पहचान की गई तथा एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved