• img-fluid

    आज भोपाल में इन इलाकों में नहीं होगी बिजली, ग्वालियर में 10 लाख की स्मैक जब्त, प्रदेश की 10 प्रमुख खबरें

  • May 17, 2024


    भोपाल. ग्वालियर में पानी सप्लाई टेंडर में घोटाला हुआ है. इस मामले में ईओडब्ल्यू (EOw) ने एफआईआर (fir) दर्ज की है. यह एफआईआर नगर निगम (municipal corporation) की पीएचई (phe) शाखा के कार्यपालन यंत्री पर हुई है. बताया जा रहा है कि शहर के जलप्रदाय टेंडर में हेर फेर कर 90 लाख का घोटाला किया गया है. इस घोटाले के आरोपी पीएचई शाखा के कार्यपालन यंत्री आरएन करैया हैं. उन्हीं के खिलाफ ये एफआईआर हुई है. यह घोटाला साल 2006 से 2011 के बीच हुए टेंडर में हुआ है. सूत्र बताते हैं कि करैया ने इस मामले में अपने चहेतों को भुगतान करा दिया. 18 करोड़ के इस पीएचई घोटाले में करैया पहले से जेल में बंद है. अब ईडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. पढ़ें मध्य प्रदेश की दस प्रमुख खबरें…


    1- भोपाल के 20 इलाकों में 5 से 7 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. मेंटनेंस के चलते बिजली विभाग पावर ऑफ कर देगा. इनमें रोहित नगर, हिनोतिया आलम, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं. सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सुहागपुर, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, कॉम्फर्ट हाइट्स, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, श्रीराम कॉलोनी, रोहित नगर फेस-2, रिलायबल कॉलोनी, सिग्नेचर पार्क, दीपक सोसायटी, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो और आसपास के इलाकों में लाइट नहीं होगी.

    2- इंदौर नगर निगम के करोड़ों के फर्जी बिल घोटाला मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. डायमंड एसोसिएट के मालिक जहीर खान, आरएस इंफ्रास्ट्रचर के मालिक राजेंद्र शर्मा और कॉस्मो इंजीनियरिंग के मालिक आहे पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 10 आरोपियों को अभी तक जेल भेजा जा चुका है.

    3- दो तस्कर स्मैमक बेचने ग्वालियर आए थे. उन्हें क्राइम ब्रांच ने नीडम रोड पर पकड़ लिया. इस स्मैक की कीमत दस लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करों के नाम कैलाश नारायण और गौरव शर्मा हैं. तस्करों से नेटवर्क के बारे में क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.

    4- मनाली में मारी गई शीतल कौशल का शव आज भोपाल आएगा. वह 5 मई से लापता थी. परिजनों ने शाहपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस को पुलिस की लापरवाही भारी पड़ी. अगर शीतल को पहले तलाश लेती पुलिस तो उसकी जान बच जाती. मनाली से घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे भोपाल के शाहपुरा थाने पहुंचे थे.

    5- राजधानी भोपाल में एक बार फिर कुत्ते के साथ घिनौनी हरकत हुई है. ऐशबाग थाना क्षेत्र में युवक ने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने ऐशबाग थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर की है. ऐशबाग पुलिस उसकी तलाश कर रही है. राजधानी में पशु क्रूरता के मामले बड़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले गाय के साथ भी घटना हुई थी.

    6- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश में चुनाव कमान संभालेंगे. वे यूपी के बलरामपुर जिले में दौरे करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे वे यूपी के श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली और सभा करेंगे. एमपी में चुनाव खत्म होने के बाद से मोहन यादव यूपी दिल्ली और दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं.

    7- मुरैना में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई. यह आग बिजली बिभाग के ट्रांसफार्मर में लगी है. ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठीं. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित जेएस गार्डन के पास लगे ट्रांसफार्मर की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग की लपटों की वजह से 20 मिनट ट्रैफिक प्रभावित रहा.

    8- उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान में रहने वाले एक व्यापारी ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शेयर बाजार में हुए नुकसान से वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे. गुरुवार सुबह जब इंदौर से पत्नी घर लौटी और कमरे में गई तो वहां व्यवसायी का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला. पुलिस जांच में जुटी है.

    9- जबलपुर में पारिवारिक रंजिश के चलते गर्भवती महिला के साथ मारपीट हुई है. यह घटना बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई. मारपीट में गर्भवती लक्ष्मी सेन को चोटें आई हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेलखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

    10- श्योपुर में झुग्गी झोपड़ी और टेंट की दुकान में भड़की भीषण आग लग गई. यहां कैश सहित लाखों रुपये कीमत का माल जलकर खाक हो गया. यह मामला कोतवाली थाना इलाके के पीजी कॉलेज के पास का है. दमकल ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया.

    Share:

    ED-CBI की जब्‍त राशि गरीबों में बांटेंगे पीएम मोदी, बताया अब तक का कितना जमा है पैसा

    Fri May 17 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईडी की तरफ से जब्त(Seized by ED) की हुई राशि को गरीबों में वितरित किए जाने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved