• img-fluid

    आज नहीं होंगे मटकी फोड़ कार्यक्रम

  • August 12, 2020

    स्कूलों में भी ऑनलाइन मनाई गई जन्माष्टमी

    संत नगर। कोविड-19 के चलते भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार इस बार जन्माष्टमी पर्व पर उपनगर में भी न तो मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे और नहीं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सार्वजनिक स्थलों पर झांकियां बनेंगी। यहां स्थित सुखसागर दरबार एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव रात्रि में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए चंद भक्तों के बीच ही आयोजित किया जाएगा।
    मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन माध्यम से जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। संस्था के प्रेरणापुंज संत सिद्ध भाऊ ने जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए मंगल कामना की। हीरो ज्ञानचंदानी जी, एसी साधवानी एवं के एल रामनानी व अन्य सदस्यों ने विद्यालय परिवार को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। साधु वासवानी स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया इसी तरह ज्वाला का नोट स्कूल में भी ऑनलाइन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर बच्चों ने श्री कृष्ण का स्वरूप धारण कर कृष्ण बनो प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त जानकारी स्कूल प्राचार्य राज बतरा ने देते हुए बताया कि आनलाइन प्रतियोगिता में कक्षा पहली के छात्र आलोक मेहर प्रथम, कक्षा के.जी 1 की छात्र वीवान केहर द्वितीय, कक्षा केजी 2 के साहिल हेमनानी तृतीय स्थान पर रहे। विशेष पुरस्कार राधा की वेशभूषा में विशेष भूमिका में निधि हेमनानी रही।

    Share:

    कोविड-19 संकट से वैश्‍विक व्‍यापार संबंध व सप्‍लाई चेन में होगा बदलाव : मूडीज

    Wed Aug 12 , 2020
    नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस का मानना है कि कोविड-19 की महामारी की वजह से वैश्विक स्‍तर पर व्यापारिक संबंधों में तेजी से बदलाव होगा। साथ ही वैश्विक आपूर्ति में बुनियादी बदलाव की रफ्तार बढ़ जाएगी। मूडीज ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा कि वैश्विक महामारी के कारण व्यापार, निवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved