नई दिल्ली । राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही मंगलवार को विपक्षी दलों के सदन से बहिर्गमन (exit from the house) के चलते दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी। सरकार ‘बांध सुरक्षा विधेयक-2019’ पर चर्चा चाहती थी, लेकिन विपक्षी दल राज्यसभा के 12 सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में बहिर्गमन कर गए।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि लोकसभा में बुधवार को कोरोना महामारी पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह चर्चा कम अवधि वाली होगी। यह चर्चा नियम 193 के तहत होगी, जिसके तहत सदस्य सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बारे में विवरण मांग सकते हैं।
गत दिवस राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि फिलहाल देश में ओमिक्रॉन का एक भी मामला नही है। इससे सुरक्षित रहने के लिए सरकार ने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। विदेश से आए संदिग्ध मामलों की जीनोम सीक्वेन्सिंग कराई जा रही है। साथ ही वैक्सीन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved