• img-fluid

    आज 700 करोड़ रुपये के इस IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें कितने फायदे का होगा सौदा

  • December 16, 2021

    नई दिल्ली। निवेश करने की सोच रहे है तो आज आपके पास बढ़िया मौका है। एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स मैन्युफैक्चरर सुप्रिया लाइफसाइंस  का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) गुरुवार से निवेश के लिए खुल गया है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके तहत 200 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक इसमें 20 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं।

    इतना रखा गया है प्राइस बैंड 
    सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 265 से 274 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ग्रे मार्केट में यह अपर प्राइस बैंड 91 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 200 करोड़ के शेयर जारी करने के साथ ही इसमें प्रमोटर सतीश वामन वाघ द्वारा 500 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश शामिल है। प्रमोटर के पास सुप्रिया लाइफसाइंस में 99.98 फीसदी इक्विटी शेयरहोल्डिंग है। सुप्रिया लाइफसाइंज की ग्रे मार्केट में तेज मांग दिख रही है। इश्यू प्राइस 274 रुपये के मुकाबले ग्रे मार्केट में इसका भाव 250 रुपये या 91.2 फीसदी प्रीमियम के साथ 524 रुपये है।


    ये है शेयरों का लॉट साइज
    आपको बता दें कि इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 54 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 54 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,796 रुपये के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 13 लॉट के लिए 1,92,348 रुपये होगा, क्योंकि उन्हें आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति दी गई है। इसमें 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

    यहां खर्च की जाएगी जुटाई हुई रकम
    कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस आईपीओ की जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं और लोन की अदायगी के लिए करेगा। गौरतलब है कि कंपनी फार्मा उत्पाद बनाती है। इसके पास 38 एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (APO) का उत्पाद है, जो एंटीहिस्टामाइन, एनाल्जेसिक, एनेस्थेटिक, विटामिन, एंटी-अस्थमा और एंटीएलर्जिक जैसे थिरापुटिक पर केंद्रित हैं।

    Share:

    INDORE :कोर्ट के फर्जी आदेश से IAS बने वर्मा की जमानत याचिका खारिज

    Thu Dec 16 , 2021
    इंदौर की महिला ने दर्ज करवाई थी एफआईआर, हाईकोर्ट ने कहा – गंभीर प्रकृति का है अपराध, नहीं दे सकते जमानत इंदौर। पिछले कई महीनों से जेल (Jail) में बंद कोर्ट के फर्जी आदेश से बने आईएएस अवार्डी संतोष वर्मा (IAS Awardee Santosh Verma) को सेशन कोर्ट के बाद अब हाईकोर्ट (High Court) से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved