बेंगलुरु (Bangalore)। आज दुनिया भारत की आसमान में ताकत देखेगी। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानि सोमवार को एशिया (Asia) के इस सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बेंगलुरु (Bangalore) में एयर शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशवासियों को मेक इन इंडिया (Make in India) की ताकत देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) का उद्घाटन करेंगे। 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) पर होने वाले इस शो का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एशिया के इस सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन करने जा रहे हैं। 5 दिनों के इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया भारत की सैन्य क्षमताओं की गवाह बनेगी। कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हो जाने रहे शो में कई देशों के रक्षा मंत्री और कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
लहका स्थित भारतीय वायुसेना केंद्र में 35000 sqm में शो आयोजित होगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रम में 98 देश शिरकत कर सकते हैं। वहीं, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावनाएं हैं। इस दौरान 809 कंपनियां एयरोस्पेस और डिफेंस की नई उपलब्धियां पेश करेंगी।
मंत्रालय के अनुसार, प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, HC रोबोटिक्स, SAAB, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख दर्शक के वास्तविक रूप से शामिल हो सकते हैं। साथ लाखों लोग टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
एयरो इंडिया 2023 डिजाइन नेतृत्व, यूएवी क्षेत्र में विकास, रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम का मकसद लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना है।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एयरो इंडिया 2023 के मौके पर, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और रक्षा सचिव के स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का गोल मेज़ सम्मेलन’ 13 फरवरी को ‘स्काई इज नॉट द लिमिट: अपॉर्चुनिटीज बियॉन्ड बाउंड्री’ विषय पर आयोजित होगी।
15 फरवरी को समझौतों पर चर्चाएं की जाएंगी। केंद्र सरकार ने बताया है कि भारतीय/विदेशी रक्षा कंपनियों और संगठनों के बीच साझेदारी के लिए 75,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 251 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved