• img-fluid

    आज आएगा अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का ट्रेलर, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म 

  • October 09, 2020
    अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ दिवाली पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने गुरुवार को टीजर जारी कर फिल्म के ट्रेलर डेट की घोषणा की है। फ‍िल्‍म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का टीजर शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी होगा। फ‍िल्‍म का प्रीमियर डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर 9 नवंबर 2020 को होगा।
    53 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का टीजर शेयर कर लिखा-‘हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सब से बड़ा धमाका देखोगे! कल आ रहा है लक्ष्मी बॉम्‍ब का ट्रेलर।’ साथ ही अक्षय ने हैशटैग यह दिवालीलक्ष्‍मीबॉम्‍बवाली लगाया।
    टीजर में एक बम जलते हुए दिख रहा है और उसके ऊपर लिखा फुटेगा कल। उसके बाद लिखा होता है कल आ रहा है लक्ष्मी बॉम्‍ब का ट्रेलर।  हाल में फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा हुई थी। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा था-‘इस दिवाली आपके घरों में ‘लक्ष्मी’ के साथ एक धमाकेदार ‘बम’ भी आएगा। आ रही है ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’ 9 नवम्बर को, केवल डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर। मैड राइड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दिवाली लक्ष्‍मी बॉम्‍ब वाली।’
    ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार एक किन्नर का किरदार निभाते नजर आएंगे। हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के निर्देशक राघव लॉरेंस हैं। यह फिल्म केप ऑफ गुड फिल्म्स, शबीना खान और तुषार कपूर द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में ईद के मौके पर 22 मई, 2020 को रिलीज होने वाली थी।
    ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ साउथ की फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने हाल में यूके में फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और रक्षाबंधन में नजर आएंगे।

    Share:

    मप्र उपचुनावः कांग्रेस ने ब्यावरा सीट से रामचन्द्र दांगी को घोषित किया उम्मीदवार

    Fri Oct 9 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा द्वारा एक सूची में ही अपने सभी 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है, जबकि कांग्रेस ने तीन सूचियों में 27 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये थे। अब कांग्रेस द्वारा गुरुवार देर शाम एक शेष बची सीट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved