• img-fluid

    आज चौराहों पर तिल-गुड़ के लड्डू खिलाएगी यातायात पुलिस तो कल नुक्कड़ नाटक

  • January 14, 2023

    नेशनल रोड सेफ्टी वीक
    परसों मोटरसाइकिल रैली से नियमों के पालन की सीख
    इंदौर। नेशनल रोड सेफ्टी वीक (National Road Safety Week) के तहत आज से इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) सडक़ पर विभिन्न तरीकों से वाहन चालकों (Drivers) को नियम पालनों की सीख देगी। इससे पहले आज 11 बजे उन वाहन चालकों का मुंह तिल-गुड़ के लड्डू खिलाकर मीठा कराया जाएगा, जो हेलमेट (Helmets) लगाकर दो पहिया और सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाते हैं।


    सबसे पहले रीगल और फिर पलासिया चौराहे यातायात पुलिस तिल-गुड़ लड्डू खिलाएगी। 11 से 17 जनवरी तक नेशनल रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। पीबीडी और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से निपटने के बाद यातायात पुलिस आज से इसके लिए अभियान चला रही है। सुबह प्रमुख चौराहों पर तिल-गुड़ (Sesame-Jaggery) के लड्डू खिलाने के बाद शाम को यातायात ट्रैफिक मित्र शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ वाहन चालकों को नियमों के पालन की समझाइश देंगे और नियम पालन की अपील भी करेंगे। कल शहर के सभी मॉल्स में यातायात की टीमों के साथ कॉलेज के छात्र नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों की जानकारी देंगे। इससे पहले कल सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम से मैराथन भी निकाली जाएगी। यातायात अधिकारियों ने बताया कि परसों सुबह 11 बजे एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ शहर के अन्य नागरिक भी शामिल होंगे।

    Share:

    स्कूलों की मान्यता जिला परियोजना समन्वयक के हवाले, शुल्क भी लगेगा

    Sat Jan 14 , 2023
    नया सत्र नई व्यवस्था इंदौर।  स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Departmen)  ने नया शैक्षणिक सत्र (Academic Session) शुरू होने के पहले ही मान्यता और नवीनीकरण को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसमें मान्यता नवीनीकरण के लिए जिला परियोजना समन्वयक को अधिकृत किया गया है । अब तक मान्यता और नवीनीकरण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved