नेशनल रोड सेफ्टी वीक
परसों मोटरसाइकिल रैली से नियमों के पालन की सीख
इंदौर। नेशनल रोड सेफ्टी वीक (National Road Safety Week) के तहत आज से इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) सडक़ पर विभिन्न तरीकों से वाहन चालकों (Drivers) को नियम पालनों की सीख देगी। इससे पहले आज 11 बजे उन वाहन चालकों का मुंह तिल-गुड़ के लड्डू खिलाकर मीठा कराया जाएगा, जो हेलमेट (Helmets) लगाकर दो पहिया और सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाते हैं।
सबसे पहले रीगल और फिर पलासिया चौराहे यातायात पुलिस तिल-गुड़ लड्डू खिलाएगी। 11 से 17 जनवरी तक नेशनल रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। पीबीडी और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से निपटने के बाद यातायात पुलिस आज से इसके लिए अभियान चला रही है। सुबह प्रमुख चौराहों पर तिल-गुड़ (Sesame-Jaggery) के लड्डू खिलाने के बाद शाम को यातायात ट्रैफिक मित्र शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ वाहन चालकों को नियमों के पालन की समझाइश देंगे और नियम पालन की अपील भी करेंगे। कल शहर के सभी मॉल्स में यातायात की टीमों के साथ कॉलेज के छात्र नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों की जानकारी देंगे। इससे पहले कल सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम से मैराथन भी निकाली जाएगी। यातायात अधिकारियों ने बताया कि परसों सुबह 11 बजे एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ शहर के अन्य नागरिक भी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved