img-fluid

आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगी आरटीओ में हड़ताल, हजारों वाहनों और लाइसेंस का काम अटका

September 20, 2023

  • वाहन डीलर और आवेदक परेशान, सरकार ने अब तक समझौते की कोई पेशकश नहीं की, अधिकारी अपनी मांगों पर अड़े

इंदौर (Indore)। प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में सोमवार से शुरू हुई हड़ताल आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेगी। इसके चलते किसी भी ऑफिस में कोई काम नहीं होगा। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे हैं और उम्मीद की जा रही थी कि हड़ताल के बाद सरकार समझौते के लिए आगे आएगी, लेकिन सरकार की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसके चलते अधिकारियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर बने रहने की बात कही है। इस हड़ताल के कारण हजारों वाहनों और लाइसेंस के काम अटके पड़े हैं। आम आवेदकों से लेकर वाहन डीलर्स तक सभी परेशान हैं और सारे काम पिछले चार दिनों से ठप पड़े हुए हैं।

प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में यह हड़ताल मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आह्वान पर की गई है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से शासन के समक्ष अपनी प्रमुख मांगें रख रहे हैं। इस पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। विभाग ने 11 सालों से पदोन्नति नहीं हुई है, जिससे विभाग के ज्यादातर उच्च पद खाली हैं, जिन्हें दूसरे विभागों से अधिकारी लाकर भरा जा रहा है, वहीं स्टाफ की कमी है, वेतन विसंगतियां हैं। ऐसी कई परेशानी होने के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन शासन मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से जारी हड़ताल के बाद अब तक शासन स्तर पर किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री ने बातचीत के लिए नहीं बुलाया है, इसलिए हमारी हड़ताल जारी है और यह मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी।


आम आवेदक और वाहन डीलर्स परेशान
आरटीओ ऑफिसों में शनिवार और रविवार को छुट्टी थी और सोमवार से यह हड़ताल चालू हो गई है। इसके कारण आज पांचवें दिन भी लगातार काम बंद रहने से आम आवेदकों से लेकर डीलर्स तक परेशान हैं। हजारों गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, फिटनेस सहित हजारों ड्राइविंग लाइसेंस के काम भी अटके हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशान वे लोग हैं, जिनके लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की वैधता हाल ही में खत्म हुई है या जिनके अपाइंटमेंट इन दिनों के थे।

Share:

मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाला पुल 100 फीट चौड़ा बनेगा

Wed Sep 20 , 2023
पुल जर्जर और छोटा भी था…चार करोड़ खर्च, टेंडर जारी इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) आने वाले दिनों में मालवा मिल से पाटनीपुरा (Paatnipura) को जोडऩे वाले वर्षों पुराने पुल को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। पूर्व में सडक़ निर्माण के दौरान भी पुल को लेकर मुद्दा उठा था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved