• img-fluid

    आज मिल सकती है घटना के कारणों की रिपोर्ट

  • November 12, 2022

    बस निर्माता कंपनी अशोक लिलैंड और बस संचालन व मेंटेनेंस कंपनी ट्रेवल टाइम कर रही है घटना की जांच
    इंदौर।  बीआरटीएस (BRTS) में गुरुवार शाम सत्यसाईं चौराहे (Satyasai Square) पर आई-बस (I-Bus) में आग लगने की घटना को लेकर आज रिपोर्ट आ सकती है। घटना के बाद एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने बस निर्माता कंपनी अशोक लिलैंड और बसों का संचालन व मेंटेनेंस करने वाली ट्रेवल टाइम कंपनी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था। बताया जा रहा है कि आज दोनों ही कंपनियां अपनी रिपोर्ट देंगी।


    घटना के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित श्रेणी की बसों में शामिल इस बस में आग कैसे लगी। इसे लेकर प्रबंधन ने प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट की बात कही है, लेकिन आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच के लिए निर्माता कंपनी के एक्सपर्ट कोयंबटूर से आकर जांच कर रहे हैं, साथ ही बसों का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी भी जांच में जुटी है। घटना के बाद दोनों ही कंपनियों को प्रबंधन ने 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन कल तक रिपोर्ट नहीं आई थी। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियां आज रिपोर्ट दे सकती हैं। घटना को लेकर ‘अग्निबाण’ ने खुलासा किया था कि आग लगने के दौरान बस में लगे फायर अलार्म और फायर डिटेक्शन एंड सेप्रेशन सिस्टम ने काम नहीं किया था। प्रबंधन ने इन बिंदूओं पर भी दोनों ही कंपनियों से जवाब मांगा है।


    दो माह पहले अहमदाबाद बीआरटीएस में भी जली थी ऐसी ही बस
    इस घटना के बाद एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। दो माह पहले 16 सितंबर को अहमदाबाद के बीआरटीएस में चलने वाली ऐसी ही बस में आग लग गई थी, जिससे बस और स्टेशन जल गए थे। वह बस भी अशोक लिलैंड की सीएनजी चलती बस ही थी। इंदौर में हुई घटना के बाद इन बसों में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।

    Share:

    सभी पुराने IT उपकरणों को कबाड़ में भेजेगी केंद्र सरकार, आखिर क्या है इरादा!

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को पुराने पड़ चुके ऑपरेटिंग सिस्टम और आईटी उपकरणों को तत्काल कबाड़ में भेजने के लिए कहा है. सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे पुराने पड़ चुके आईटी उपकरण गंभीर साइबर अटैक के लिए आसान निशाना साबित हो सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved