भोपाल। बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा गहरा कम दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र पर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से आज भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ जिले में भी अच्छी बरसात की उम्मीद है। बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह, सागर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि गहरे कम दाब के क्षेत्र के प्रभाव से आज राजधानी और आसपास झमाझम बरसात होने के आसार हैं। इसके अतिरिक्ति सागर,ग्वालियर,चंबल संभाग में भी अच्छी बरसात हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved