नई दिल्ली । शनिवार (Saturday) का दिन मेष, कर्क, सिंह, कन्या और मकर राशि के जातकों के काम बिगाड़ सकता है. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला ने उन्हें खास बातों का ध्यान रखने के संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं कि अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): शनिवार का दिन बड़ा लाभ कमाने का है. किसी संपर्क द्वारा महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा. आप किसी कार्य को करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे. साझेदारी में काम करना मुश्किल रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.
वृषभ (Taurus): आपका दिन बेहतरीन रहेगा. कला और लेखन से जुड़े लोगों को सम्मान मिलेगा. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. युवाओं को नौकरी मिलने से प्रसन्नता होगी. काम पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे आप काफी व्यस्त रहेंगे.
मिथुन (Gemini): आपका दिन मंगलमय होगा. नए काम में पूरी ताकत झोंक देंगे. प्रॉपर्टी के मामलों में आपको लाभ होगा. उच्च पद पर स्थित अधिकारी काम में अधिक व्यस्त रहेंगे. यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो.
कर्क (Cancer): आपकी कोई खास इच्छा शनिवार को पूरी हो सकती है. भावनाएं व्यक्त करने का सही समय है. लंबे समय तक लाभ देने वाली योजना शुरू कर सकते हैं. निजी मान्यताओं के बजाय सबकी राय से निर्णय लें. धार्मिक कार्यों में शामिल होकर शांति मिलेगी.
सिंह (Leo): दिन की शुरुआत संतोषजनक कार्यों से होगी. आज आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं. फील्ड में काम करने वालों को खुशखबरी मिलेगी. किसी कीमती वस्तु की खरीदी हो सकती है. आप-अपने परिचितों के साथ लेन-देन में सावधानी बरतें.
कन्या (Virgo): शनिवार का दिन सफलता लेकर आएगा. किसी खास मित्र का योगदान आपको दिखाई दे सकता है. बिजनेस के लिए दिन बहुत बढ़िया है. धन की स्थिति में सुधार होगा. टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नहीं होगी.
तुला (Libra): शनिवार का दिन युवाओं के लिए शुभ रहेगा. आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा. धन के मामले में आप आगे बढ़ेंगे. खर्च करते समय अपने बजट को नजर अंदाज ना करें. किसी विवादित प्रॉपर्टी का मामला सुलझाकर उसे अपने नाम करा सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): शनिवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर नई योजनाएं शुरू करना चाह रहें है तो उसे टाले नहीं, शुरू कर दें. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे. प्लास्टिक के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है.
धनु (Sagittarius): कोई महत्वपूर्ण व लाभदायक सूचना प्राप्त होगी. परिवार के द्वारा मिल रहा सहयोग आपको भावनात्मक रूप से स्थिर बनाएगा. आर्थिक तौर पर आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है. नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद हो सकती है.
मकर (Capricorn): आप खुद को फिट महसूस करेंगे. सूझबूझ से व्यापार में इच्छित लाभ की संभावना बन रही है. पैसों को लेकर सोचने की प्रवृत्ति थोड़ी सी कम करें. वाहन खरीदने का मन बहुत जल्द पूरा होने वाला है. युवा फिलहाल विदेश की नौकरी के लालच में ना आएं.
कुंभ (Aquarius): आप बेहद शांत और सकारात्मक रहेंगे. आप अपने लक्ष्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन आर्थिक रूप से बढ़िया रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए दिन उपयुक्त है. अपनी बातचीत में थोड़ी नरमी आवश्यक लाएं.
मीन (Pisces): आपका दिन उत्तम रहेगा. प्रभावशाली वाणी होने के कारण लोगों से आप अपनी बात मनवा सकेंगे. प्रॉपर्टी सेल से आपको बहुत बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. कार्यस्थल पर सक्रिय हो जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved