इंदौर। शहर में धीरे-धीरे कोरेाना मरीजों की संख्या घटती जा रही है। कल हुई जांच में मात्र 89 नए मरीज ही सामने आए हैं, जिससे संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कई क्षेत्रों में कोरोना मरीज भी कम होने लगे हैं। सुदामा नगर में जहां पहले 5 से अधिक मरीज आ रहे थे, वहां अब मरीजों की संख्या घटने लगी है। कल आई रिपोर्ट में कालानी नगर में 6 नए मरीज निकले हैं। आज सुबह की रिपोर्ट में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है।
2021 कोरोना को लेकर अच्छी खबर लाया है। 16 जनवरी से जहां स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो रही है, वहीं शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही और संक्रमण दर का आंकड़ा भी 5 प्रतिशत के नीचे आ गया है। पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा 3 से 4 प्रतिशत के बीच में था, लेकिन कल रात आई जांच रिपोर्ट में यह आंकड़ा और घटकर 2.66 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इससे माना जा रहा है कि शहर में कोरोना की संक्रमण दर कम हो रही है। वैसे जांच के सैम्पल भी बराबर उतने ही आ रहे हैं। कल 3 हजार 343 जांच में से मात्र 89 ही नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और 3 हजार 229 जांच रिपोर्ट नेगेटिव निकली हैं। इसमें भी कालानी नगर में 6, सेलटैक्स कालोनी में 4 मरीज आए हंै। बाकी न्यू पलासिया, सुखलिया, महालक्ष्मीनगर, बख्तावरराम नगर में 3-3 मरीज मिले हैं। अन्य स्थानों पर एक से दो मरीज ही नए आए हैं। इससे माना जा रहा है कि शहर में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है। जो इलाके हॉट स्पॉट के रूप में कुख्यात हो चुके थे, वहां भी अब न के बराबर ही मरीज निकल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved