इन्दौर। अगस्त में कल सबसे कम सैम्पलों की जांच हुई, लेकिन मरीज ज्यादा निकले। 1657 जांचों में 181 मरीज निकले, जिनका प्रतिशत 10.92 है। ये अब तक की गई जांच में सबसे ज्यादा प्रतिशत है। हालांकि कल 2 हजार 265 सैम्पल जांच के लिए दिए गए थे, लेकिन कम जांच होने के बाद अब कल ज्यादा मरीज आने की संभावना है।
अगस्त में सर्वाधिक सैम्पल कलेक्शन और जांच का आंकड़ा आ रहा है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन अभी तक इसका प्रतिशत 7 से 8 के बीच ही था, लेकिन कल अचानक प्रतिशत बढ़कर 10.92 तक पहुंच गया। 1657 जांच में से 181 मरीज पॉजिटिव और 1441 मरीज नेगेटिव आए है। इनमें 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है तो कल 10 सैम्पल भी खराब निकल गए, जिनकी जांच नहीं हो सकी। स्वास्थ्य विभाग ने कल 1867 सैम्पल जांच के लिए एमवाय की वायरोलॉजी लैब को दिए हैं और इसके पहले के सैम्पल भी बचे हुए हैं, जिनकी जांच आज की जा सकती है। बचे हुए और कल इक_ा किए गए सैम्पलों की जांच एक साथ की जाती है तो माना जा रहा है कि कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved