img-fluid

अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है आज देश की सरकार – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

September 25, 2024


जम्मू । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि आज देश की सरकार (Today the Country’s Government) अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है (Runs for Billionaires like Adani and Ambani) । जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं…हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता…लेकिन पहले चुनाव करा दिए…हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले।


राहुल ने कहा आज देश की सरकार अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है। जीएसटी एक हथियार है, जिससे जम्मू-कश्मीर के छोटे और मध्यम उद्दोगों पर हमला किया गया। सच्चाई यही है कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने हिंदुस्तान के लाखों बिजनेस खत्म कर दिए। मोदी सरकार ने अडानी-अंबानी जैसे लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, लेकिन..जम्मू-कश्मीर के किसानों, छोटे व्यापारियों, एजुकेशन लोन लेने वाले युवाओं या अस्पताल में इलाज करवा रहे गरीबों का एक रुपया भी माफ नहीं किया । जब आप बैंक लोन लेकर पैसा वापस नहीं करते, तो आपको जेल में डाल दिया जाता है। वहीं अडानी-अंबानी को और कर्ज दे दिया जाता है ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं, लेकिन सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को मिल जाते हैं । हथियार और ड्रोन इजराइल की कंपनी बनाती है, लेकिन उस पर लेबल अडानी का लगाकर उसे ‘मेक इन इंडिया’ कहते हैंl ये मेक इन इंडिया नहीं हुआ, बल्कि ‘मेक बाय अड़ानी’ हो गया है।
राहुल ने कहा जम्मू यहां का सेंट्रल हब है.. जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर, यहां की एमएसएमई और एंटरप्योनर की रीढ़ तोड़ दी।जब तक जम्मू-कश्मीर के एमएसएमई अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा।

Share:

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद सीपी जोशी द्वारा लोकसभा स्पीकर को लिखे गए पत्र की कड़ी आलोचना की राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

Wed Sep 25 , 2024
जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भाजपा सांसद सीपी जोशी द्वारा (By BJP MP CP Joshi) राहुल गांधी के खिलाफ (Against Rahul Gandhi) लोकसभा स्पीकर को (To the Lok Sabha Speaker) लिखे गए पत्र की कड़ी आलोचना की (Strongly Criticized the Letter Written) । अशोक गहलोत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved