• img-fluid

    आज पार्षद चुनाव के लिए मतदान पेटियां पहुंचीं नेहरू स्टेडियम

  • September 05, 2024

    इंदौर (Indore)। नगर निगम के वार्ड 83 के पार्षद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मशीनों का स्थानांतरण आज नेहरू स्टेडियम में करवाया गया। प्रशासनिक अमले ने कार्यालय के तलघर में रखी सभी मशीनों को रेंडमाइजेशन के बाद शिफ्टिंग के लिए तैयार कर लिया था, जिनका आज स्थानांतरण किया गया। नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मशीनें आज सुरक्षित कर दी जाएंगी।

    पार्षद चुनाव के लिए एक तरफ जहां प्रशासन तैयारियों के लिए उलटी गिनती गिन रहा है, वहीं राजनीतिक पार्टियां भी प्रचार में जुट गई हैं। बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। वहीं 33 मशीनों के माध्यम से चुनाव कराए जाने के लिए मशीनों का रेंडमाइजेशन कराया जा चुका है। वार्डवार रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से मशीनों का वितरण कराया गया है। चुनाव के एक दिन पहले, यानी 10 सितंबर को मतगणना के पहले-दूसरे लेबल का रेंडमाइजेशन कराया जाएगा। मशीनों को बूथ के आधार पर वितरित किया जाएगा। इसके बाद 11 सितंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। ज्ञात हो कि 13 सितंबर को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होगी।


    दो हॉल में व्यवस्थाएं जमाईं
    जिला प्रशासन ने नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक हाल में जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहीं दूसरे हॉल से सामग्री वितरण के साथ मतगणना की भी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी के अनुसार आज मशीनों का स्थानांतरण करवाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की देखरेख में स्ट्रांग रूम सील करवाया जा रहा है।

    Share:

    अर्थ इंफ़्रास्ट्रक्स्चर के सिद्धार्थ कटयाल बने भूमिका ग्रुप के सीईओ

    Thu Sep 5 , 2024
    नई दिल्ली। अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर (Arth Infrastructure) के पूर्व सीनियर वाईस प्रेसिडेंट (Vice President) सिद्धार्थ कटयाल (Siddharth Katyal ) ने रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप (Bhumika Group) को बतौर सीईओ (CEO) जॉइन किया है। दिल्ली स्थित भूमिका ग्रुप के उदयपुर, फ़रीदाबाद दिल्ली आदि जैसे शहरों में प्रोजैक्ट्स है और कंपनी लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल आदि का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved