• img-fluid

    आज अधिवक्ता संघ ने विधिक कार्य बंद रखने का लिया फैसला

  • October 10, 2022

    जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर म.प्र उच्च न्यायलय अधिवक्ता संघ जबलपुर म.प्र. एउवोकेट्स बार ऐसोसियेशन जबलपुर की समस्त कार्यकारिणी द्वारा एक आपात बैठक जिला पुलिस अधीक्षक जबलपुर म.प्र के साथ कंट्रोल रूम ओमती थाने जबलपुर मे की गई । बैठक का विषय विगत दिवस एस.पी महोदय को श्री अनुराग साहू अधिवक्ता द्वारा की गई दुर्गाग्य पूर्ण आत्महत्या के संबंध मे दिये गये ज्ञापन व 48 घंटे मे जाँच कार्यवाही पूर्ण करके अधिवक्ता संघो को सूचित करने के विषय मे था। एस.पी महोदय द्वारा आज अधिवक्ता संघो को यह सूचित किया गया कि अभी तक चार महत्त्वपूर्ण गवाहो के बयान अंकित नहीं हो पाये हैं अनुराग साहू, का मोबाईल भी कल शाम ही जब्ति में दिया गया है अभि तक के साक्ष्य मे अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नही है।



    अनुराग साहू के परिजनो एवं संबंधित पक्षकार अयाची परिवार के बयान दर्ज हो चुके है। अभी आलोक तिवारी, ओमप्रकाश पटेल, बृजेश रजक के बयान होना शेष है उसके उपरांत ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगी अनुराग का मोबाईल एक अधिवक्ता द्वारा . अपने पास रख लिया गया था जाँच मे नही दिया जा रहा था अभी भी पूरी जॉच मे दो-तीन दिन का समय लग सकता है ।एस.पी महोदय से चर्चा उपरांत तीनो अधिवक्ता संघो द्वारा समस्त कार्यकारिणी की उपस्थिती मे एकमतेन यह निर्णय लिया गया कि पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन कि 48 घंटो के अंदर जॉच पूरी करे जो नही कि गयी है पुलिस जॉच कार्यप्रणाली से संघ संतुष्ट नही है एवं जाँच मे देरी से जाँच प्रभावित होने की संभावना बनी हुयी है अत: अधिवक्ता संघो द्वारा पुलिस जॉच सी.बी.आई / न्यायिक जाँच कराई जाये एवं अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज एफ.आई.आर तत्काल वापिस ली जाये एवं हर परिस्थिती मे 11.10.2022 तरीख तक जाँच कर पुलिस प्रतिवेदन पेश किया जावे कि किन परिस्थितीयो वश अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या की गयी है एवं यदि कोई दोषि है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कि जावे ।उक्त माँगो को रखते हुऐ तीनो अधिवक्ता संघो द्वारा एकमतेन दिनॉक 11.10.2022 को विधिक कार्य से न्यायलय से विरत रहने की घोषणा कि गई ।

     

    Share:

    अज्ञात बीमारी से मर रहे सूअर एक माह में दो सौ की मौत

    Mon Oct 10 , 2022
    जबलपुर। बघराजी ग्राम व आस-पास के क्षेत्र में रोजाना अज्ञात बीमारी से सूअर की मौत हो रही है। बीते एक माह में ग्राम के लगभग दो सौ पालतू सूअर मर चुके हैं, जिन्हें आबादी क्षेत्र से दूर फेंक दिया गया। बावजूद इसके अब तक यह सामने नहीं आया है कि इनकी मौत होने की असली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved