• img-fluid

    आज स्कूलों में विद्यार्थियों को लगी वैक्सीन

  • January 03, 2022

    • उज्जैन के निजी एवं प्रायवेट स्कूलों में बने 329 सेंटरों पर आज सुबह से टीकाकरण शुरू-पढ़ाई के साथ कोरोना से लड़ाई भी
    • शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी

    उज्जैन। आज सुबह स्कूलों की घंटी के साथ ही शहर और जिले के 15 से 18 वर्ष तक के किशोर विद्यार्थियों को स्कूलों में कोरोना कवच के रूप में वैक्सीन का पहला डोज लगना शुरु हो गया। शहर के 90 से ज्यादा स्कूलों में बच्चों के लिए 146 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं, जबकि जिले के सरकारी और निजी स्कूलों को मिलाकर आज कुल 329 सेंटरों पर बच्चों को कोवैक्सीन का डोज लगना शुरु हो गया है। आज शाम तक 55 हजार टीके लगाने का रखा गया है। देशभर में स्कूली छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए टीका आते ही टीकाकरण की शुरुआत आज से जिले में हो गई है। पूरे जिले में करीब 1 लाख 34 हजार इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के संकल्प के साथ सुबह 9 बजे से निर्धारित सेंटरों पर वैक्सीन के डोज लगना शुरु हो गए हैं। प्रशासन ने इसके लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था करते हुए शहरी क्षेत्र के 90 से अधिक स्कूलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के 100 से ज्रूादा सरकारी और निजी स्कूलों को चिह्नित किया है। इन स्कूलों में आज से वैक्सीन का पहला डोज लगाना शुरु कर दिया गया है। पहले दिन का लक्ष्य जिले में 55 हजार टीके लगाने का रखा गया है।


    रजिस्ट्रेशन को लेकर रहा उत्साह..पालक भी खुश
    छात्रों के लिए आज से टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। पहले दिन ही कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों में उत्साह देखा गया। जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए ऐप पर सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र जुट गए थे। पालक भी बच्चों को वैक्सीन लगने से खुश हैं, क्योंकि उनके बच्चे लगातार स्कूल जा रहे हैं और कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। पालक भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे कि बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाए।

    शत प्रतिशत उपस्थिति…स्वल्पाहार और भोजन घर से करके आएं
    जिले की समस्त सरकारी एवं निजी शालाओं में पढऩे वाले 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग समस्त संकुल प्राचार्य, चिकित्सा अधिकारियों से समंवय कर आज टीकाकरण कर रहे हैं। योजना के अनुसार स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रखने के लिए कहा गया है। साथ ही कोविड नियमों कापालन करते हुए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। आज टीका लगवाने आ रहे बच्चों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वैक्सीनेशन के दिन स्वल्पाहार, भोजन करके ही टीका लगवाएँ।

    बुकिंग के बगैर भी लगा रहे टीके
    आज से शुरु हुए बच्चों के वैक्सीनेशन में कोविन एप पर जिन बच्चों ने स्लाट बुकिंग कराया है। उन्हें तो टीके लगाए जा रहे हैं परंतु जो छात्र सीधे नजदीक या अपने स्कूल में जाकर बगैर प्री बुकिंग के टीके लगवाने पहुँच रहे हैं उन्हें भी हाथों हाथ सेंटर पर रजिस्टर्ड कर वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए बच्चों से आधार या स्कूल का आईडी मांगा जा रहा है।

    उज्जैन शहर में सबसे बड़ा लक्ष्य
    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया में आज शाम 5 बजे तक जिले के सभी 329 स्कूलों में बने सेंटरों पर बच्चों को कोवैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं ताकि 28 दिन बाद उन्हें दूसरा डोज लग सके और जल्द से जल्द उनमें कोरोना से लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। आज शाम तक पूरे जिले में 55 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा गया है। इसमें उज्जैन शहर के 146 केन्द्रों पर 27 हजार 368, उज्जैन ग्रामीण के 59 सेंटरों पर 6 हजार 585, बडऩगर के 15 सेंटरों पर 2037, घटिया के 9 सेंटरों पर 1622, खाचरौद के 56 सेंटरों पर 6850, महिदपुर के 30 सेंटरों पर 6 हजार, तराना के 46 सेंटरों पर 4600 वैक्सीन के डोज आज लगाए जाएँगे।

    Share:

    वीसी में तीसरी लहर का अंदेशा जताया मुख्यमंत्री ने

    Mon Jan 3 , 2022
    क्राइसिस मैनेजमेंट समिति पदाधिकारियों से कहा अस्पतालों में तैयारी पूरी रखें-बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जायें उज्जैन। रविवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफे्रेसिंग के जरिये ग्राम, विकासखंड और जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सभी को अलर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved