img-fluid

आज आदित्य नगर में अवैध निर्माण पर तोडफ़ोड़

October 22, 2021

  • एमओएस में अवैध निर्माण करने के साथ-साथ सरकारी जमीन के हिस्से पर भी बना लिए कालम

इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की रिमूवल टीम (Removal Team) आज आदित्य नगर (Aditya Nagar) में दो हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा की जमीन पर बनाए गए मकान के अवैध (Illegal) हिस्सों को तोडऩे की कार्रवाई करेगी। वहां कुछ सरकारी जमीन (Government Land) के हिस्से पर भी निर्माण किए जाने की शिकायतें हैं।
पिछले दिनों नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर अवैध निार्मणों को लेकर भी बड़े पैमाने पर शिकायतें हुई हैं, जिनका अब निगम अफसरों (Corporation Officers) की टीम द्वारा निराकरण किया जा रहा है। जांच के बाद जो अवैध निर्माण (Illegal Construction) मिले हैं, उन्हें तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम अधिकारी अनूप गोयल (Municipal Corporation Officer Anoop Goyal) के मुताबिक आदित्य नगर (Aditya Nagar) में एक स्थान पर दो हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा पर मकान का निार्मण चल रहा है, जिसमें एमओएस (MOS) कवर करने के साथ-साथ नक्शे (Maps) के विपरीत निर्माण कार्य करने के साथ-साथ पास ही खुली पड़ी सरकारी जमीन के हिस्से पर भी कॉलम बनाने और निर्माण करने की शिकायतें जांच में सही पाई गई थीं, जिसके चलते आज निगम का रिमूवल अमला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में अवैध हिस्सों को हटाने की कार्रवाई करेगा। शहर के अन्य झोनलों पर भी आई ऐसी अन्य शिकायतों पर निगमायुक्त ने अफसरो को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


Share:

डेंगू को मौसमी बीमारियां बताकर स्वास्थ्य विभाग ने पल्ला झाड़ा

Fri Oct 22 , 2021
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में डेंगू बुखार का कहर मगर निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट मानने को तैयार नही विभाग इंदौर। इंद्रपुरी, अहिल्यापुरी, अनंतपुरी सर्वानंद नगर, शिवमपुरी (Indrapuri, Ahilyapuri, Anantapuri Sarvanand Nagar, Shivampuri) सहित अन्य कालोनियों (Colonies) में डेंगू बुखार (dengue fever) ने कहर बरपा रखा है, मगर स्वास्थ्य विभाग डेंगू (Dengue) बुखार को मौसमी बीमारियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved