img-fluid

झारखंड को आज पीएम मोदी 83300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

October 02, 2024


रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 2 अक्तूबर को झारखंड (Jharkhand) को 83,300 करोड़ (83,300 crores) रुपये की परियोजनाओं (Projects) की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, देश भर में जनजातीय समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभान्वित करते हुए लगभग 63,000 गांवों को शामिल करेगा।


इसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न 17 मंत्रालयों और विभागों की ओर से कार्यान्वित 25 हस्तक्षेपों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण अंतर को पाटना है। इसके अलावा पीएम मोदी जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखेंगे।

9,600 करोड़ की स्वच्छता परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के 10 साल पूरे होने के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह स्वच्छता से संबंधित 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री 155वीं गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) और अमृत 2.0 के तहत शहरी जल और सीवेज प्रणालियों को बढ़ाने के उद्देश्य से 6,800 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं, स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत गंगा बेसिन क्षेत्रों में जल गुणवत्ता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार पर केंद्रित 1550 करोड़ रुपये से अधिक की 10 परियोजनाएं और गोबर धन योजना के तहत 1,332 करोड़ से अधिक की 15 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

1,360 करोड़ की पीएम जनमन योजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1,380 किमी से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं।

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को किया नमन, पूर्व पीएम शास्त्रीजी को भी दी श्रद्धांजलि; राहुल ने भी अर्पित की पुष्पांजलि

Wed Oct 2 , 2024
नई दिल्ली। आज राष्ट्रपिता (Father of the Nation) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, (Prime Minister Narendra Modi) नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट (Rajghat) पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved