img-fluid

आज मुंबई और कर्नाटक को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी

January 19, 2023

मुम्बई (Mumbai) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बृहस्पतिवार को मुंबई (Mumbai) और कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं (crores of projects) की शुरुआत करेंगे। पीएम महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे, शहरी यात्रा को आसान बनाने और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वहीं, कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में करीब 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन लाइनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 2015 में किया था। प्रधानमंत्री बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, एक सड़क परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे।


उड़ान संबंधी गतिविधियां रहेंगी बंद
प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा के दौरान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और आस-पास के इलाकों में उड़ान संबंधी गतिविधियां बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को यहां एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में भाग लेंगे। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान ड्रोन और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुंबई पुलिस ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा कि गुरुवार को बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी जैसे चार पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र के तहत ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट से नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट के उपयोग सहित उड़ान गतिविधियों की अनुमति दोपहर से आधी रात तक नहीं दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि आतंकवादी या असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट से संचालित हल्के एयरक्राफ्ट का उपयोग करके हमला कर सकते हैं, इसलिए इस तरह की उड़ान गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

कर्नाटक में इन परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत :
पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे कर्नाटक के यादगिरि जिले के कोडेकल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अलावा सिंचाई, पेयजल से संबंधित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी दोपहर करीब सवा दो बजे, कलबुर्गी जिले के मलखेड पहुंचेंगे। हाल ही में प्रधानमंंत्री की यह दूसरी कर्नाटक यात्रा होगी।

शांति भंग होने की आशंकाओं से बचने के लिए उठाया गया कदम
आदेश में कहा गया है कि शांति भंग होने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की पूरी आशंका है और इससे मानव जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंकाओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के बीकेसी में शामिल होने की उम्मीद है।

कुछ सड़कों पर बंद रहेगा यातायात
कुछ सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कुछ सड़कों पर यातायात के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार दोपहर एमएमआरडीए मैदान का दौरा किया।

Share:

दिल्ली में धरने पर बैठे रेसलर्स, कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब

Thu Jan 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों (Olympic and Commonwealth Games) में मेडल जीतने वाले पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप है कि WIF अध्यक्ष महिला पहलवानों female wrestlers() का यौन शोषण करते हैं. पहलवानों के साथ अभद्रता की जाती है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved