img-fluid

आज फिर महंगा हुआ Petrol-Diesel, जानिये ताजा कीमत

February 18, 2021

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में इजाफा कर दिया है. गुरुवार को ईंधन के दाम में 30-35 पैसे की बढ़ोत्तरी (Increase) की गई. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.88 रुपये पर चला गया। डीजल भी 32 पैसे का छलांग लगा कर 80.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये लीटर हो गई है. पेट्रोल डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड (Crude) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.



बीते जनवरी और फरवरी में महज 22 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ है, लेकिन इतने दिनों में ही यह 06.07 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 96.32 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (Xp petrol) 100.79 रुपये पर बिक रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर (Rs 19 per liter) से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

इधर, पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। कल ही डीजल 25 पैसे चढ़ा था। आज फिर यह 32 पैसे महंगा हुआ है। नए साल में 22 दिनों के दौरान ही डीजल 06.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 88.49 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल – 89.54 रुपये/लीटर, डीजल – 79.95 रुपये/लीटर
मुंबई – पेट्रोल – 96.00 रुपये/लीटर, डीजल – 86.98 रुपये/लीटर
चेन्नै – पेट्रोल -91.68 रुपये/लीटर, डीजल – 85.01 रुपये/लीटर
कोलकाता – पेट्रोल – 90.78 रुपये/लीटर, डीजल – 83.54 रुपये/लीटर

 
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 97.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 88.34 रुपये प्रति लीटर
 
इंदौर –
पेट्रेल – 97.85 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 88.49 रुपये प्रति लीटर
 
ग्वालियर –
पेट्रेल – 97.75 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 88.37 रुपये प्रति लीटर
 
जबलपुर –
पेट्रेल – 98.09 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 88.71 रुपये प्रति लीटर
 
उज्जैन –
पेट्रेल – 98.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 88.83 रुपये प्रति लीटर

Share:

दीपक जैन, संघवी सहित एक दर्जन से अधिक भूमाफियाओं पर FIR

Thu Feb 18 , 2021
इंदौर। खनन, राशन, ड्रग से लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भूमाफियाओं के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू करते हुए देर रात खजराना (Khajrana) और एमआईजी (MIG) पुलिस थानों पर कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन (Deepak Jain) उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा सहित एक दर्जन से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved