img-fluid

आज इन्दौर में सिर्फ तीनों ड्राइव इन पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन

June 01, 2021

सुविधाजनक वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करवा देने की शर्मनाक राजनीति भी उजागर
इंदौर।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) आज अपना सामान्य टीकाकरण अभियान ही चलाएगा, जिसमें कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी। सिर्फ तीन ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) जो आज से शुरू किए जा रहे हैं, वहीं पर 1200 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अलबत्ता निजी अपोलो और चोइथराम अस्पताल में अवश्य सशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। दूसरी तरफ एक सुविधाजनक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre)  को राजनीतिक खींचतान के चलते बंद करवाने का मामला भी सामने आया।
क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee)  की बैठक में इसको लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक में काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं भी होती रही। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  को महिलाओं-बच्चों को अन्य बीमारियों की भी वैक्सीन लगाना पड़ती है, जिसके चलते हफ्ते में 4 दिन ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाती है और रविवार की छुट्टी वैसे भी रहती है। कल 41511 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई थी। अब आज सिर्फ नेहरू स्टेडियम, दलाल बाग और कनेक्श्वरी ग्राउंड पर शुरू किए गए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) में ही वाहन में बैठे-बैठे वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जा रही है, जिसका आज शुभारंभ भी नेताओं द्वारा किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक इन तीनों ड्राइव इन सेंटरं पर 400-400 वैक्सीन के डोज उपलब्ध करवाए गए हैं। 45 साल से अधिक उम्र के लोग वाहन में बैठे-बैठे ही रजिस्ट्रेशन के बाद अपना पहला या दूसरा डोज लगवा सकेंगे। आज से ये तीन सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। वहीं चिमनबाग, दशहरा मैदान और राऊ विधानसभा में भी तेजाजी नगर चौराहा के पास स्थित मैदान में जल्द ही ऐसा सेंटर शुरू किया जाना है। दरअसल प्रशासन सभी शहरी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सेंटर शुरू कर रहा है। वहीं कल क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) की बैठक में शहर को किस तरह अनलॉक किया जाए इसको लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा 1 के विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों को जो सुविधाजनक वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया था, उसे पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने बंद करवा दिया।


कल से किराना-सब्जी सहित अन्य सेवा से जुड़े लोगों का वैक्सीनेशन
शासन ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों का भी तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) करवाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद आज से जो अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके चलते दूध, फल, सब्जी, किराना, मेडिकल स्टोर संचालक, उनके स्टाफ के अलावा गैस की टंकी सप्लाय करने वाले, सैलून वर्कर, घरों में कामकरने वाली बाइयों केसाथ सिक्युरिटी गार्ड, मजदूर, ठेले वाले या ऐसे अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते कल से इनके लिए निगम के झोनों पर ही सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू किया जाएगा।

Share:

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्‍ली। अंतररराष्‍ट्रीय बाजार(international market) में कच्‍चे तेल (Crude oil) की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में इजाफा किया है। इसके साथ ही मंगलवार को दोनों ईंधन क्रमश 27 पैसे और 23 पैसे प्रति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved