img-fluid

आज Sunday को कहीं बंद तो कहीं भीड़ दिखी

June 27, 2021

  • फ्रीगंज में जहां सड़कों पर आवागमन कम था वहीं शहरी क्षेत्र गोपाल मंदिर में भीड़ दिखी-लोग छुट्टी के मूड में

उज्जैन। लॉकडाउन खुलने के बाद रविवार को जहाँ फ्रीगंज में आवागमन कम दिखा वहीं शहर में भीड़ दिखी। आज से ठीक तीन महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर के कारण उज्जैन जिले में कोरोना कफ्र्यू की साप्ताहिक शुरुआत हो गई थी। आज से इसे हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित पूरे जिले में 28 फरवरी से ही कोरोना के मामले बढऩे लगे थे। 27 मार्च तक तो इसमें तेजी से इजाफा होने लगा था। इसे देखते हुए उज्जैन जिले में जिला प्रशासन ने कोरोना गाईड लाईन के मुताबिक धारा 144 के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन रविवार को पहले लॉकडाउन शुरु किया था और बाद में इसे कोरोना कफ्र्यू नाम दिया गया था। यह सिलसिला लगातार 12 हफ्ते चला। इसके बाद कल शाम राज्य शासन ने पूरे प्रदेश के 35 जिलों में घटती संक्रमण दर देखते हुए आज से रविवार के कोरोना कफ्र्यू में छूट दे दी है। उज्जैन जिला भी इस दायरे में है। हालांकि जिले में 5 प्रतिशत से नीचे कोरोना संक्रमण दर अनलॉक के पहले ही पहुँच गई थी। एक जून से अनलॉक तो शुरु हो गया था लेकिन उसके बाद भी लगातार शनिवार रात से कोरोना कफ्र्यू शुरु कर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रखा गया था। कल आदेश के बाद यह बंदिश भी खत्म हो गई। कल शाम को ही इसकी जानकारी लोगों को लग गई थी और आज सुबह बाजारों में कहीं भी हर रविवार को लगने वाले बेरिकेट्स सड़कों पर नजर नहीं आए। जो दुकानें रविवार को खुलती हैं वे खुल रही हैं। ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट सुबह से खुल गए हैं। तीन महीने बाद अब जाकर रविवार के दिन भी उज्जैन शहर के बाजार और सड़कें चहल पहल भरे नजर आ रहे हैं।

Share:

महाभियान में Vaccine की कमी बनी रुकावट

Sun Jun 27 , 2021
लोगों में उत्साह लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर हो रहे हैं मायूस नागदा। नागदा में भी टीकाकरण महाभियान के तहत 21 से 30 जून तक वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा हुई थी, परंतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अभियान प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने लोगों हो रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved