• img-fluid

    आज National Doctor’s Day : पीएम मोदी डॉक्टर्स को करेंगे दोपहर को संबोधित

  • July 01, 2021

    नई दिल्ली । आज नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day) के अवसर पर देश के डॉक्टर्स कम्यूनिटी से जुड़े लोगों को दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संबोधित करेंगे. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे (Doctors Day) मनाया जाता है. इसी दिन देश के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है. यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है.

    सभी बातचीत और संबोधन प्रेस कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किए जाएंगे और उनका डिजिटल इंडिया के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल जैसे सोशल मीडिया मंचों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.


    उल्‍लेखनीय है कि डॉक्टर्स कम्यूनिटी ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए डॉक्टर्स और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं.

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. आज सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के छह साल पूरे हो रहे हैं. डिजिटल इंडिया पहल भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी. एक अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के उद्घाटन संबोधन से शुरू होगा.

    इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को लेकर एक वीडियो प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. मंत्रालय के सचिव अजय साहनी कार्यक्रम का संचालन करेंगे.”

    Share:

    Changes From July: हो जाइए तैयार, क्योंकि बैंकिंग सेवाओं से लेकर वाहन खरीदी तक आज से होने जा रही है महंगी

    Thu Jul 1 , 2021
      नई दिल्ली। आज यानी 1 जुलाई से एक दो नहीं बल्कि कई बदलाव आपकी जिंदगी में आएंगे. ज्यादातर बदलावों में आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा. जैसे बैंकिंग महंगी हो जाएगी, कार और बाइक खरीदने के लिए भी आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. साथ ही LPG की नई कीमतों का ऐलान भी आज ही होगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved