img-fluid

आज नंदलालपुरा चौराहे से छत्री के बीच दस से ज्यादा बाधक मकानों के हिस्से ढहाएंगे

October 03, 2020

  • निगम की टीम की तोडफ़ोड़ से पहले रहवासी भी जुटे अपने स्तर पर बाधाएं हटाने में
  • निगम का भारी-भरकम अमला मंडी क्षेत्र में पहुंचा, सड़क में मकानों के कई हिस्से बाधक

इन्दौर। कृष्णपुरा छत्री से लेकर नंदलालपुरा चौराहे के बीच सड़क निर्माण कार्य कई हिस्सों में पूरा कर लिया गया, लेकिन वहां 10 से ज्यादा बाधक मकानों के हिस्से तोड़े जाना शेष थे। आज निगम का भारी-भरकम अमला मंडी क्षेत्र में पहुंच चुका है। कई मकानों के बाहरी हिस्से तोड़े जाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इसके चलते बीती रात से ही रहवासियों ने अपने स्तर पर मकानों के बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए थे।

नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छत्रियों के समीप एक विशाल व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। उसके तलघर में क्षेत्र के व्यापारियों के लिए बड़े पार्किंग स्थल का निर्माण हो रहा है। कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य निगम ने पिछले दिनों अलग-अलग हिस्सों में पूरा कर लिया था, लेकिन कई हिस्सों में बाधक मकान शेष रह गए थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज इन मकानों के बाधक हिस्से तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि नगर निगम द्वारा कृष्णपुरा छत्री से लेकर गौतमपुरा तक सड़क निर्माण किया जाना है। इसके लिए निगम द्वारा पूरे क्षेत्र की नपती और बाधक मकानों का सर्वे किया जा चुका है। निगम उक्त सड़क को दो चरणों में बना रहा है। इसके एक चरण का काम कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चौराहे तक होगा और दूसरे चरण का काम नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए गौतमपुरा तक किया जाएगा। हालांकि कबूतरखाना और गौतमपुरा क्षेत्र में बाधक मकानों की संख्या कहीं अधिक है।

अमला लेकर अफसर पहुंचे मंडी
आज सुबह 10.30 बजे के लगभग कृष्णपुरा छत्री से लेकर नंदलालपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर निगम का 20 से ज्यादा वाहनों का काफिला पहुंच चुका था। वहीं अधिकारियों के टीम संबंधित थाने से पुलिस बल लेने के लिए चर्चारत थी। निगम रिमूवल विभाग के कई कर्मचारियों के साथ-साथ जेसीबी, पोकलेन भी खासकर वहां तैनात की गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में ऊंचाई पर कई मकानों के हिस्से हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है। इसी के चलते पोकलेन भी बुलवाई गई हैं।

क्षेत्र में मशीनों की गडग़ड़ाहट
कल रात से कई लोगों ने अपने मकानों के बाधक हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए थे। कई लोगों के मकानों की बालकनी और कुछ अन्य हिस्से हैं, जिन पर निशान लगाए जा चुके थे। रहवासियों ने कहीं मजदूरों की मदद से तो कहीं ड्रील मशीनों से बाधक हिस्से हटवाना शुरू कर दिए।

Share:

4 हजार करोड़ की सम्पत्तियों के सौदे हो गए कोरोना काल में

Sat Oct 3 , 2020
इंदौर का जमीनी कारोबार उबरने लगा मंदी से 380 करोड़ से ज्यादा कमाए पंजीयन विभाग ने 33 हजार रजिस्ट्रियों से इंदौर। कोरोना के चलते हर तरह का कारोबार चौपट हुआ है। वहीं अब धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आने भी लगी हैे, जिसका सबूत यह है कि जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ गया और अचल सम्पत्तियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved