इंदौर। कल आपातकाल दिवस मनाने के बाद आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मीसाबंदियों का सम्मेलन रखा गया है। इसमें इंदौर से भी 100 से अधिक मीसाबंदी शामिल हो रहे हैं। आज सुबह भाजपा कार्यालय से इन्हें बसों से रवाना किया गया।
इंदौर में एक समय में 300 से अधिक मीसाबंदी थे, जिन्हें आपातकाल के दौरान जेल में बंद कर दिया गया था। हालांकि इनमें से अधिकांश का निधन हो चुका है।
बाद में मध्यप्रदेश सरकार ने इन मीसाबंदियों को पेंशन के रूप में सम्मान राशि देने का निर्णय लिया और तब से सरकार हर साल भोपाल में मीसाबंदियों के सम्मेलन का आयोजन करती है। आज यह आयोजन मुख्यमंत्री निवास में हो रहा है। इंदौर में वर्तमान में करीब 180 मीसाबंदी हैं, जिनमें से कई अधिक उम्र के हैं और कई बीमार हैं। वे इस आयोजन में शामिल होने नहीं जा पाए। मीसाबंदी ईश्वरदास हिंदूजा ने बताया कि आज सुबह 110 मीसाबंदियों को इंदौर से बसों से भोपाल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान महामंत्री सुधीर कोल्हे ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इसी तरह पूरे प्रदेश से मीसाबंदी भोपाल पहुंच रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved