• img-fluid

    आज मंत्री-विधायक बांटते हैं गरीब की बेटी के शादी के कार्ड – सीएम योगी

  • November 15, 2021


    लखनऊ । यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि कभी रिश्तेदार (Relatives) तक घबराते थे (Used to panic), आज (Today) मंत्री और विधायक (Ministers-MLAs) गरीब की बेटी के शादी कार्ड (Marriage cards) बांटते (Distribute) हैं।


    गाजियाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2306 नवदम्पतियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था कि जब गरीब की बेटी की शादी के खर्च के डर से नजदीकी रिश्तेदार भी घबराते थे, सरकार की ओर से भी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन पूरा समाज बड़े उत्साह के साथ गरीब की बेटी की शादी में सहभाग करता है। आज मंत्री और विधायक गरीब की बेटी के शादी कार्ड बांटते हैं।गाजियाबाद में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने नवदम्पतियों को शुभाशीष भी दिए, साथ ही कहा सामूहिक विवाह के यह कार्यक्रम सच्चे अर्थों में सामाजिक समता के प्रतीक हैं। यहां न कोई जाति-मजहब का भेद है न ही दहेज लोभियों की समस्या। श्रम विभाग के लोककल्याणकारी प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था वही कर सकता है जिसने गरीब की पीड़ा झेली हो, दु:ख का अनुभव किया हो।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रवासी श्रमिक हों या निवासी हर किसी सरकार सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है। हर श्रमिक 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से पस्त थी तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के जीवन और जीविका को सुरक्षित-संरक्षित किया। कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त टेस्ट और इलाज तो हुआ ही, सभी को मुफ्त अन्न राशन भी दिया। हर श्रमिक को भरण-पोषण भत्ता दिया गया। यही नहीं, अब तक करोड़ से अधिक मुफ्त कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है तो दीपावली से होली तक मुफ्त राशन के साथ-साथ नमक, दाल और चीनी भी दी जाएगी। नेशनल राशन पोर्टिबिलिटी योजना की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि, आज गाजीपुर का श्रमिक गाजियाबाद में काम करे या चेन्नै और मुंबई में, हर कोई अपना मुफ्त राशन बड़े ही आराम से ले सकता है।

    Share:

    Xiaomi के 5G Smartphone को खरीदें सिर्फ 7 हजार रुपये से कम में, ऐसे पाएं भारी छूट

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली: Amazon पर दिवाली सेल खत्म हो गई है. सेल के दौरान स्मार्टफोन्स और कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिले, जिसका ग्राहकों को खूब फायदा मिला. सेल खत्म होने के बाद भी कई फोन्स ऐसे हैं, जिन पर अभी भी काफी छूट मिल रही है. अगर आप 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved