img-fluid

आज देश में खदान, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, अडानी को दिए जाते हैं – राहुल गांधी

October 28, 2023


रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “…आज देश में (Today in the Country) खदान (Mines), एयरपोर्ट्स (Airports), पोर्ट्स (Ports), अडानी को दिए जाते हैं (Are Given to  Adani) । किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं।


राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा । राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी जाति-आधारित जनगणना से क्यों डरते हैं? आप अपने भाषणों में जाति-आधारित जनगणना के बारे में क्यों नहीं बोलते? और जो डेटा हमने अपनी सरकार के दौरान तैयार किया था , आप इसे जारी क्यों नहीं करते? क्योंकि आप जानते हैं कि आज के भारत में ओबीसी वर्ग के पास वह भागीदारी नहीं है जो मिलनी चाहिए, क्योंकि आप इस सच्चाई को ओबीसी युवाओं से छिपाना चाहते हैं।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम जल्द से जल्द जाति आधारित जनगणना कराएंगे।अगर दिल्ली में हमारी सरकार आई तो दो घंटे में काम शुरू हो जाएगा और अगर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा जब यहां पर हमारी सरकार बनी तो हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता । 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए।

Share:

कांग्रेस के नेतृत्व वाली मिजोरम की नई विधान सभा का पहला सत्र एक नया विधेयक पारित करेगा : जयराम रमेश

Sat Oct 28 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली (Congress-Led) मिजोरम की नई विधान सभा (New Mizoram Legislative Assembly) का पहला सत्र (The First Session) एक नया विधेयक (A New Bill) पारित करेगा (Will Pass) । जयराम रमेश ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved