img-fluid

आज मंगल पुष्य नक्षत्र, बाजारों में उल्लास

October 18, 2022

कई मंगलकारी योग, बाजारों में बरसेगा धन, सुबह से देर रात तक चलेगी खरीदारी
आज पूरे दिन पुष्य नक्षत्र
मुहूर्तशाम 4 बजे तक सिद्ध योग
इन्दौर। धनतेरस (Dhanteras) से पहले खरीदारी के विशेष शुभ पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर शहर के बाजारों (Markets) में आज सुबह से खरीदारी का उल्लास छाया हुआ है। सिद्ध और साध्य योग में की गई खरीदारी (Shopping) शुभ फलदायी रहेगी। आज पूरे दिन और रात पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस दिन सिद्ध योग (Sadhya Yoga) शाम 4.53 बजे तक रहेगा। इसके बाद साध्य योग लग जाएगा।
आज कार्तिक मास (Kartik month)  कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बना हुआ है। पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ नक्षत्रों में से एक माना गया है। पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का अधिपति कहा गया है। आज जरूरी सामग्री के साथ शहरवासी शुभ मुहूर्त में खरीदारी करेंगे। पुष्य नक्षत्र के बारे में माना जाता है कि शुभ कार्य करने के लिए इस नक्षत्र में पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। पंचांग के अनुसार मंगलवार को सिद्ध योग का अतिशुभ संयोग भी आज पुष्य नक्षत्र को विशेष बना रहा है ।


जमीन, सोना-चांदी खरीदें
इस बार दिवाली (Diwali) से पहले महामुहूर्त में खरीदारी करने का सबसे अच्छा मौका आया है। इस शुभ मुहूर्त में खरीदारी के अलावा आप जमीन, भवन, सोना-चांदी या शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सिद्ध योग, पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना अच्छा रहेगा।


सज-संवर गए बाजार
खरीदारी के लिए शहर के सराफा बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा मार्केट, एमटीएच, जेल रोड सहित सभी शॉपिंग मॉल और शोरूम सज-संवरकर निखर गए हैं ।

Share:

एक ऐसा श्राप जिसे अब तक सभी टीमों ने भुगता, कभी मेजबान नहीं बना चैंपियन, जानें कई रोचक रिकॉर्ड

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट का आठवां संस्करण हैं। पहले राउंड में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों के साथ यूएई, नीदरलैंड, आयरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इनमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-12 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved