• img-fluid

    आज धनु राशि में प्रवेश करेंगे मंगल, जाने किन राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव, किनको मिलेगा लाभ

  • January 16, 2022

    नई दिल्‍ली । ग्रह प्रभावों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पृथ्वी पुत्र मंगल 16 जनवरी की सायं 4 बजकर 28 मिनट पर वृश्चिक राशि (Scorpio) की यात्रा समाप्त करके धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 26 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजकर 47 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश कर जाएंगे। मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल का राशि परिवर्तन सभी जातकों के लिए महत्वपूर्ण रहता है। इनके प्रभाव से प्राकृतिक आपदाओं से सम्बंधित शुभ-अशुभ प्रभाव भी प्रत्यक्ष दिखाई देता है। धनु राशि पर इनके गोचर काल के समय अन्य सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण (astrological analysis) करते हैं।

    मेष राशि
    राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा। धर्म एवं अध्यात्म के मामलों में गहरी रूचि रहेगी। सामाजिक संस्थाओं तथा अनाथालय आदि में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान भी करेंगे विदेशी कंपनियों में सर्विस एवं नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। पारिवारिक मतभेद बढ़ने न दें।


    वृषभ राशि
    राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव ला सकता है। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें।

    मिथुन राशि
    राशि से सप्तम दाम्पत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कार्य-व्यापार की दृष्टि से तो बेहतर रहेगा किंतु दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में भी थोड़ा और विलंब होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। किसी भी तरह की नई सर्विस के लिए आवेदन करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर बेहतरीन रहेगा।

    कर्क राशि
    राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल बेहतरीन परिणाम देंगे। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत कार्य व्यापार में उन्नति होगी किंतु इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना अधिक रहेगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। दुर्घटना तथा अधिक खर्च से बचें।

    सिंह राशि
    राशि से पंचम विद्याभाव में गोचर करते हुए मंगल विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन सफलता का संकेत दे रहे हैं। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। इसलिए अपने कार्य-व्यापार के प्रति अधिक ध्यान दें। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले आपस में समझाएं।

    कन्या राशि
    राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव ला सकता है। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार की प्राप्ति के योग। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। कोई भी नया कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो भी अवसर बेहतरीन रहेगा। सरकारी विभागों में भी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो प्रयास करें सफलता की संभावना सर्वाधिक है।

    तुला राशि
    राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल बेहतरीन सफलता दिलाएंगे यद्यपि आपके स्वभाव में कुछ उग्रता आ सकती है किंतु सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। अपनी ऊर्जाशक्ति का सदुपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। एक बार जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए भी प्रयास करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रहगोचर और भी अनुकूल रहेगा।

    वृश्चिक राशि
    राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए मंगल आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे। जमीन जायदाद अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो अवसर बेहतरीन रहेगा। किसी भी तरह की पैतृक संपत्ति का भी निर्णय होने का संकेत। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग।

    धनु राशि
    राशि में गोचर करते हुए मंगल आपमें अत्यधिक ऊर्जाशक्ति की वृद्धि करेंगे निर्णय लेने की क्षमता का विस्तार होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय नुकसानदेय सिद्ध हो सकता है सावधान रहें। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिलेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

    मकर राशि
    राशि से बारहवें व्ययभाव में गोचर करते हुए मंगल अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएंगे जिसके परिणामस्वरूप कुछ आर्थिक तंगी भी रहेगी सावधान रहें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा।

    कुंभ राशि
    राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए मंगल कार्य उन्नति तो देंगे ही आय के साधन भी बढ़ेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहतरीन रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में सुखद अनुभूति रहेगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर बेहतरीन रहेगा लाभ उठाएं।

    मीन राशि
    राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल आपमें नई ऊर्जा शक्ति का संचार कर देंगे। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा सरकारी विभागों में किसी भी तरह के टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हो तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा।

    Share:

    हैदराबाद में भीषण आग से ब्रिटिश जमाने का सिकंदराबाद क्लब तबाह

    Sun Jan 16 , 2022
    हैदराबाद । हैदराबाद (Hyderabad) में ब्रिटिश जमाने (British-era) का प्रतिष्ठित सिकंदराबाद क्लब (Secunderabad Club), जो 1878 से अस्तित्व में था, रविवार को भीषण आग (Massive fire) लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गया (Destroys) । ये जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्लब सुरक्षा ने उन्हें घटना की सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved