उज्जैन। मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व (mahashivratri festival) है। कोरोना काल के चलते दो साल बाद इस बार महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार को देशभर से 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए आने की संभावना है। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन लगातार 48 घण्टे तक होंगे। वहीं बुधवार को वर्ष में एक बार दोपहर में बाबा महाकाल की भस्मार्ती सम्पन्न होगी।
महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 3 बजे नियमित होनेवाली भस्मार्ती पश्चात सुबह करीब 5 बजे से आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नंदीहाल के पीछे बनी पीतल की बेरीकेटिंग तक प्रवेश दिया जाएगा। दर्शन का सिलसिला लगातार चलेगा और बुधवार को दोपहर में होने वाली भस्मार्ती से पूर्व यह सिलसिला थमेगा। दोपहर में होने वाली भस्मार्ती के पश्चात पुन: दर्शन का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो कि शयन आरती के साथ समाप्त हो जाएगा।
जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग व्यवस्था,दर्शन व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पाइंट बनाए गए हैं तथा उपस्थित पुलिसकर्मी उन्हे गाइड करेंगे।एजेंस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved