• img-fluid

    कार्तिक अगहन मास की महाकाल की दूसरी सवारी आज

  • November 15, 2021

    • महाकाल में सुबह से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

    उज्जैन। कार्तिक अगहन मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों का आज दूसरा क्रम है। शाम 4 बजे महाकाल सभा मंडप में पालकी पूजन के बाद भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सोमवार होने के कारण आज सुबह से महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और डेढ़ बजे बाद दर्शनों को रोक दिया जाएगा। आज कार्तिक अगहन मास का दूसरा सोमवार है। परंपरा के अनुसार शाम 4 बजे महाकाल मंदिर प्रांगण से भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। शाम को सभा मंडप में पालकी पूजन होगा और उसके बाद सवारी मुख्य द्वार से होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर हरसिद्धि, नृसिंह घाट मार्ग होते हुए रामघाट पहुंचेगी जहां पालकी पूजन होगा और उसके बाद सवारी वापस हरसिद्धि मंदिर के सामने होती हुई निर्धारित छोटे रूट से वापस महाकाल पहुंचेगी। इधर आज सोमवार होने के कारण तथा शासकीय अवकाश होने के कारण महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के सामाय दर्शनार्थियों और सशुल्क दर्शन पास वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार पर भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।


    कार्तिक मेला इस बार बिना झूले का ही लगेगा
    उज्जैन। कार्तिक मेला तो इस बार लग रहा है लेकिन उसमें झूले नहीं लगेंगे और मौत का कुआ भी नहीं होगा। कोरोना गाईड लाईन को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं। यहाँ यह उललेखनीय है कि पहले ते कार्तिक मेले को लेकर पूरी तरह से प्रशासन ने मना कर दिया था लेकिन बाद में कार्तिक मेला तथा हस्तशिल्प मेले को अनुमति दी गई है जबकि झूले वाले व्यापारी भी आज चुके हैं जिन्हें मना किया गया है। कार्तिक मेला और हस्तशिल्प मेला लगाने की अनुमति प्रशासन दे तो रहा है लेकिन इसमें बिना झूला, चकरी और फूड जोन के इस प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधि राजी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में यह मामला अभी उलझा हुआ है। 20 नवंबर से कार्तिक मेला और इसके पहले कल से हस्तशिल्प मेला लगना है इसके लिए जनप्रतिनिधियों के कहने पर प्रशासन ने अनुमति तो दी है लेकिन प्रशासन का कहना है कि गृह मंत्रालय की स्पष्ट गाइडलाइन है कि किसी भी स्थिति में मेले जैसे आयोजन नहीं किए जाएं, लेकिन उसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने जो प्रस्ताव दिया है। उसमें मेला तो लगाया जाए दुकानें भी लगाई जाए लेकिन झूले चकरी और फूड जोन नहीं बनाया जाए। क्योंकि प्रशासन का मानना है कि झूले चकरी और फूड जोन में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है और यहां व्यक्ति ज्यादा एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। इसी के चलते अनुमति नहीं दी जा सकती है। आज इस पर और विचार किया जाएगा और उसके बाद अनुमति दी जाएगी। शहर के जनप्रतिनिधि इस बात पर अड़े हुए हैं कि झूले, चकरी और फूड जोन भी मेले में लगाने दिया जाए। क्योंकि 2 वर्षों से कोरोना के चलते इन लोगों के धंधे बिल्कुल ठप पड़े हैं। अब प्रशासन आज इस मुद्दे पर चर्चा करेगा और निर्णय लिया जाएगा।

    Share:

    चुनाव आयोग ने पुलिस विभाग में ट्रांसफर पर आँखे तरेरी, अनुमति के बाद ही होंगे

    Mon Nov 15 , 2021
    उज्जैन। पंचायत चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक और नया आदेश जारी किया है, जिसमें अब अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाना है। हालांकि जिन अधिकारियों का आगामी 6 महीने में रिटायरमेंट होना है, उन्हें इससे मुक्त रखने के आदेश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved