• img-fluid

    आज है मार्गशीर्ष मास की प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

  • December 05, 2021

    नई दिल्‍ली। आज 5 दिसंबर है. यह माह मार्गशीर्ष (Margashirsha Month) का है. आज मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष(Krishna Paksha) की प्रतिपदा तिथि है. हिन्दू पचांग (Hindu calendar) के अनुसार मार्गशीर्ष मास(Margashirsha Month) को अगहन भी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार सत युग में देवों ने मार्गशीर्ष मास(Margashirsha Month) की प्रथम तिथि को ही वर्ष प्रारंभ किया. इसी मास में कश्यप ऋषि (Kashyap Rishi) ने सुन्दर कश्मीर प्रदेश की रचना की. इस मास में यदि महोत्सवों का आयोजन होता है तो इसे अत्यं‍त शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस अगहन में श्रीमद भागवत ग्रन्थ (Shrimad Bhagwat Granth) को सुनने की विशेष महिमा है. अगहन मास को मार्गशीर्ष कहने के पीछे भी कई तर्क हैं. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा (worship of lord krishna) अनेक स्वरूपों में व अनेक नामों से की जाती है. इन्हीं स्वरूपों में से एक मार्गशीर्ष भी श्रीकृष्ण का रूप है. इसलिए यह माह भगवान कृष्ण को समर्पित है. कहा जाता है कि इस माह में पवित्र नदी में स्नान करना शुभ होता है. इससे पुण्य की मिलता है और पाप नष्ट हो जाते हैं. इस महीने में हर दिन विष्णु सहस्रनाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करना चाहिए.



    आज रविवार (Sunday) है. हिन्दू धर्म में प्रत्येक दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित है. एक दिन में दो या तीन भगवान की भी पूजा का विधान है. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है. आज की तिथि पर भक्त श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं. इस दिन व्रत करने के कई लाभ हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

    5 दिसंबर 2021- आज का पंचांग
    आज की तिथि – मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष प्रतिपदा
    आज का नक्षत्र – ज्येष्ठा
    आज का करण – बव
    आज का पक्ष – कृष्ण
    आज का योग – शूल
    आज का वार – रविवार

    सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
    सूर्योदय – 07:03:00
    सूर्यास्त – 05:53:00
    चन्द्रोदय – 28:22:59
    चन्द्रास्त – 15:09:59
    चन्द्र राशि – वृश्चिक

    हिन्दू मास एवं वर्ष
    शक सम्वत – 1943 प्लव
    विक्रम सम्वत – 2078
    काली सम्वत – 5122
    दिन काल – 10:24:53
    मास अमांत – कार्तिक
    मास पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
    शुभ समय – 11:50:38 से 12:32:17 तक
    अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
    दुष्टमुहूर्त – 16:00:35 से 16:42:15 तक
    कुलिक – 11:48:57 से 12:30:49 तक
    कंटक – 16:00:05 से 16:41:56 तक
    राहु काल – 16:05:48 से 17:23:54 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम – 07:37:50 से 08:19:41 तक
    यमघण्ट – 09:01:32 से 09:43:24 तक
    यमगण्ड – 08:14:27 से 09:32:56 तक
    गुलिक काल – 14:47:41 से 16:05:48 तक

    Share:

    तुलसी के पत्ते के साथ बीज भी हैं शरीर के लिए वरदान, जानें फायदें

    Sun Dec 5 , 2021
    नई दिल्‍ली। तुलसी (Basil) के पौधे में ढेर सारे औषधीय गुण (Medicinal properties) पाए जाते हैं. जिसकी वजह से तुलसी के पत्ते (basil leaves) सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनके फायदों के बारे में जानकर आपने इन पत्तों को कई बार आजमाया भी होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल तुलसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved