हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durga Ashtami Vrat) का व्रत रखा जाता है। इस समय ज्येष्ठ का महीना चल रहा है और ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 18 जून यानी आज है। इस दिन विधि-विधान से मां की पूजा (worship) की जाती है। हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है। मां की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं (wishes) पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी पूजा- विधि, महत्व, शुभ मुहूर्त और सामग्री की पूरी लिस्ट….
मासिक दुर्गाष्टमी शुभ मुहूर्त-
अष्टमी तिथि प्रारंभ- 17 जून दिन गुरुवार रात 09 बजकर 59 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त- 18 जून दिन शुक्रवार रात 08 बजकर 39 मिनट पर
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
लाल चुनरी, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी/ तेल, धूप, नारियल, साफ चावल, कुमकुम, फूल, देवी की प्रतिमा या फोटो, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, फल-मिठाई, कलावा।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved