• img-fluid

    जनरल मनोज पांडे के अमेरिका दौरे का आज आखिरी दिन, स्ट्राइकर यूनिट, स्पेशल फोर्सेज ग्रुप से की बात

  • February 16, 2024

    वॉशिंगटन। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (army chief general manoj pandey) के अमेरिका (America) दौरे का आज आखिरी दिन है। अपने दौरे के चौथे दिन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे अमेरिकी सेना के 1 कॉर्प्स (army 1 corps) के मुख्यालय पहुंचे। वहां आर्मी चीफ ने अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग (training) को लेकर बात हुई।

    आर्मी चीफ ने अमेरिकी सेना के कामकाज को देखा
    थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज अमेरिकी सेना की स्ट्राइकर यूनिट (stryker unit), मल्टी डोमेन टास्क फोर्स और स्पेशल फोर्सेज ग्रुप के अधिकारियों से भी चर्चा की और इन फोर्सेस के कामकाज को समझा। भारतीय सेना भी स्ट्राइक यूनिट को खरीदने का विचार कर रही है।


    बेहद खास है स्ट्राइकर यूनिट
    आठ पहियों वाली बख्तरबंद गाड़ी को स्ट्राइकर कहा जाता है। इस बख्तरबंद गाड़ी में कई आधुनिक हथियार लगे हैं और बीते वर्षों में इसके कई वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं। स्ट्राइकर व्हीकल इतना मजबूत है कि यह आईईडी ब्लास्ट में भी जवानों का बचाव कर सकता है। साथ ही इसकी मदद से तेजी से जवानों को किसी जगह पर पहुंचाया जा सकता है। स्ट्राइकर व्हीकल में कम दूरी की एयर डिफेंस मिसाइल, SHORAD, साथ ही इसमें एंट्री ड्रोन और यहां तक कि हेलीकॉप्टर को भी मार गिराने वाले खतरनाक हथियार जैसे हेलफायर मिसाइल भी तैनात की जा सकती है। स्ट्राइकर व्हीकल में लेजर हथियार और 30 एमएम की एयर बर्स्ट कैनन से भी लैस है। जमीन और हवा में दुश्मनों से लड़ने की इस क्षमता के चलते स्ट्राइक व्हीकल को भविष्य का हथियार माना जाता है।

    Share:

    राज्यसभा चुनाव : जयंत चौधरी के कारण बिगड़ सकता है BJP और सपा का खेल

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी संजय सेठ (Candidate Sanjay Seth)  ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा भरा है. भाजपा ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अपना आठवां प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved