img-fluid

आज एडवांस टैक्स जमा करने का आखिरी दिन 15 करोड़ से ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद

June 30, 2024

इंदौर। नगर निगम के सभी झोनलों पर आज दिनभर छुट्टी के दिन केश काउंटर खुले रहेंगे। एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी दिन है और निगम को उम्मीद है कि 15 से 20 करोड़ की राशि मिल सकीत है। पिछले कई दिनों से पोर्टल की खराबी का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं और कई झोनलों पर जल कर और सम्पत्ति करदाताओं से पुरानी रसीदें बुलाकर उसके मान से पड़ताल की जा रही है। कुछ पुराना डाटा डिलीट होने के कारण यह दिक्कतें आई थीं।


राजस्व विभाग के अफसरों का कहना है कि एडवांस टैक्स जमा करने वालों के खातों में कोई गड़बड़ी नहीं है और उनके खाते सही राशि की गणना बता रहे हैं। इसी के चलते कई झोनलों पर पिछले दिनों से एडवांस टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया तेजी से चल रही थी। आज अंतिम दिन के चलते निगम राजस्व विभाग को उम्मीद है कि सुबह से लेकर देर रात तक खजाने में 15 से 20 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है। कई झोनों पर इसके लिए खासी तैयारयां करने के साथ-साथ मुख्यालय पर भी अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं।

Share:

इन्दौर मच्छी बाजार के रहवासियों को नोटिस, 7 दिन बाद शुरू होगी शिफ्टिंंग

Sun Jun 30 , 2024
अतिक्रमण हटाने कलेक्टर ने दिए निर्देश, जुलाई के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाएंगे इन्दौर। कबूतरखाना (kabootarakhaana) क्षेत्र के रहवासियों (residents) को नोटिस (Notice) थमाने के बाद कान्ह और सरस्वती नदी (Kanh and Saraswati River) के किनारे निवासरत मच्छी बाजार (Machhi Bazar) रहवासियों को नोटिस दिए हैं। जल्द से जल्द नदी के मुहाने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved