img-fluid

2000 के नोट बदलने का आज आखिरी मौका, कल से बैंकों में नहीं होंगे एक्सचेंज

October 07, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अगर अब भी आपके पास दो हजार रुपये के नोट (RS 2000 Notes ) हैं तो इसे बदलने (exchange) और खाते में जमा कराने (deposit into account) का आज आखिरी मौका (Today last day ) है। दो हजार रुपये के नोट सात अक्तूबर के बाद बैंकों में न तो बदले जाएंगे, न ही जमा हो सकेंगे। हालांकि, आरबीआई (RBI) के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (19 regional offices) में इन्हें बदलने की सुविधा होगी। जो लोग जाने में असमर्थ हैं, डाक के जरिये नोट बदल सकेंगे।

12,000 करोड़ के नोटों की वापसी शेष
आरबीआई ने कहा, 96 फीसदी यानी 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकों में लौट आए हैं। इनमें 87 फीसदी नोट जमा हुए हैं, जबकि 13 फीसदी छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं। हालांकि, 3.37 फीसदी यानी 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी बाजार में हैं।


इससे पहले, आरबीआई ने बैंकों में दो हजार रुपये का नोट के जमा करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। लेकिन आरबीआई नोट को बदलने और खाते में जमा करने की तिथि को सात अक्तूबर कर दिया था। बता दें, आरबीआई की ओर से इस साल 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसके बाद लोगों ने बैंकों में दो हजार रुपये के नोट जमा करने के साथ उन्हें वापस भी कराया था। हालांकि शुरुआती दिनों को छोड़ इस दौरान बैंकों में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली।

2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे
आरबीआई की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया था कि सात अक्तूबर के बाद भी 2000 रुपये के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। अदालतें, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, सरकारी विभाग या पब्लिक अथॉरिटी जांच या कार्यवाही के दौरान जब जरूरत होगी बिना किसी सीमा के केंद्रीय बैंक के 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकेंगे।

19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट प्रचलन थे
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के बैंक नोटों में से 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। 29 सितंबर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपये ही चलन में रह गए हैं। इस प्रकार, 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे 2000 बैंक नोटों का 96% अब बैंकों में वापस आ गया है।

Share:

Mexico में बड़ा हादसा, बस पलटने से 3 बच्चों और 2 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत

Sat Oct 7 , 2023
मैक्सिको सिटी (Mexico City)। मैक्सिको (Mexico) में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा (Big road accident) हो गया। स्थानrय समयानुसार शुक्रवार तड़के मैक्सिको में एक बस पलट (Bus overturned) गई। हादसे में 18 लोगों की मौत (18 people died) हो गई। मृतकों में तीन बच्चे (three children), दो महिलाएं (two women) हैं। अधिकारियों की मानें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved