• img-fluid

    आज आखिरी मौका, आधी कीमत पर मिल रहा है 1 टन का ब्रॉन्डेड AC

  • April 11, 2022


    नई दिल्ली: इस साल गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है और पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है. हाल ऐसा है कि अप्रैल में ही लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी-कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. बढ़ी मांग को देखते हुए कुछ कंपनियां अपने एसी के दाम भी बढ़ा चुकी हैं. हालांकि इसके बाद भी लोगों के पास कम दाम में और भारी डिस्काउंट पर सस्ते में एसी खरीदने के विकल्प उपलब्ध हैं.

    आज सेल का आखिरी दिन
    टाटा क्लिक के पोर्टल पर चल रहे सेल Cliqathon का आज आखिरी दिन है और इस सेल में स्प्लिट एसी से लेकर विंडो एसी तक के विभिन्न ब्रांडों पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस सेल में न्यूनतम महज 1,099 रुपये की ईएमआई पर 1 टन का ब्रांडेड एसी उपलब्ध है. अलग-अलग ब्रांडों के एसी मॉडलों पर इस सेल में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट भी दी जा रही है.


    ICICI के कार्ड पर एक्स्ट्रा छूट
    इस सेल में Whirlpool के तीन मॉडलों पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें से दो Magicool Convert Pro और Supreme Cool Xpand तो फाइव स्टार एसी हैं और 1.5 टन कैपेसिटी वाले हैं. Whirlpool का ही एक टन वाला थ्री स्टार एसी सबसे कम कीमत पर सेल में उपलब्ध है. इस पर 39 फीसदी का ऑफ दिया जा रहा है. इसमें आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का ऑफर जोड़ दें तो यह 2 हजार रुपये और सस्ता हो जाएगा. इस तरह इसकी ईएमआई 11 सौ रुपये से भी नीचे आ जाती है.

    विंडोज एसी पर भी खूब ऑफर
    स्प्लिट एसी के अलावा विंडोज एसी पर भी टाटा क्लिक के सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे हैं. इस कैटेगरी में Lloyd के तीन मॉडलों पर 30 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Whirlpool और Blue Star जैसे ब्रांड के विंडोज एसी तो 25 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल जा रहे हैं.

    Share:

    मार्केट के चमकते सेब खाने से बढ़ सकता है मौत का खतरा! खरीदने वाले तुरंत हो जाएं सावधान

    Mon Apr 11 , 2022
    नई दिल्ली: सेब को सबसे पौष्टिक फलों में से एक माना जाता है. इसका कारण है सेब के पोषण. 100 ग्राम सेब में 52 कैलोरी, 0.3 ग्राम प्रोटीन, 13.8 ग्राम कार्ब, 10.4 ग्राम शुगर, 2.4 ग्राम फाइबर, 0.2 ग्राम फैट और 86 प्रतिशत पानी होता है. हो सकता है, आपके घर वाले भी आपसे रोजाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved