हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक सभी पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं हर मास में एक मासिक शिवरात्रि भी पड़ती हैं जो कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती हैं पौष मास की शिवरात्रि आज यानी 11 जनवरी दिन सोमवार को पड़ रही हैं मासिक शिवरात्रि के दिन शिव की पूजा का विधान होता हैंशिवरात्रि के दिन ज्योतिष के कुछ उपाय करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ साथ धन की भी प्राप्ति होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मासिक शिवरात्रि पर किए जाने वाले सरल उपाय, तो आइए जानते हैं।
पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 11 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से हो रहा हैं जो 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक हैं ऐसे में मासिक शिवरात्रि आज सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवार के दिन भी शिव की पूजा के लिए समर्पित हैं यह उत्तम संयोग हैं आज आपको मासिक शिवरात्रि की पूजा देर रात 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट के मध्य करना चाहिए। यह रात्रि पूजा का समय हैं।
शिवरात्रि के दिन घर पर पारद के शिवलिंग की स्थापना कराकर रोजाना पूजा करें। इससे आय के स्त्रोतों में वृद्धि होती हैं धन समृद्धि आदि में भी वृद्धि होती हैं। आज पूजा के लिए 21 बेलपत्र पर चंदन से ‘ओम नम: शिवाय’ लिखें और उसे शिव को अर्पित कर दें। इससे इच्छाएं पूरी हो जाती हैं शिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से शिव के सेवक नंदी प्रसन्न होते हैं परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved