img-fluid

आज है साल का पहला प्रदोष व्रत, भूलकर भी न करें ये काम, वरना…

January 04, 2023

नई दिल्ली (new Delhi) । आज साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष कृपा पाने का दिन है. इस बार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत पड़ रहा है. इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. प्रदोष व्रत का पूजन सूर्यास्त से 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद किया जाता है. इस बार यह प्रदोष व्रत बुधवार (Wednesday) को पड़ रहा है इसलिए ये बुध प्रदोष व्रत है.

बुध प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यानी 2023 का पहला प्रदोष व्रत पौष माह (poush month) की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा. इसकी शुरुआत 03 जनवरी को रात 10 बजकर 01 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 04 जनवरी यानी आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, बुध प्रदोष व्रत 04 जनवरी 2023 यानी आज रखा जा रहा है. बुध प्रदोष व्रत का पूजा मुहूर्त आज शाम 05 बजकर 37 मिनट से लेकर 08 बजकर 21 मिनट तक होगा. आज के दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक है. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. रवि योग शाम 06 बजकर 49 मिनट से लेकर अगले दिन 05 जनवरी को सुबह 07 बजकर 13 मिनट तक होगा.


बुध प्रदोष व्रत के दिन भूलकर न करें ये गलतियां
1. जो लोग प्रदोष व्रत कर रहे हैं उन्हें अपने घर के साथ मंदिर की पूजा से पहले सफाई करनी चाहिए.

2. इस दिन भूलकर भी घर में लड़ाई-झगड़ा या विवाद न करें.

3. व्रत कर रहे लोगों को दूसरों के लिए बुरी भावना अपने मन में नहीं लाना चाहिए.

4. आज के दिन तामसिक भोजन का सेवन ना करें. लहसुन प्याज वाला खाना न खाएं.

5. इन दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें.

6. व्रत के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और ना ही दिन में सोएं. बल्कि आपको दिन भर भगवान शिव का ध्यान लगाना चाहिए.

7. व्रत रखने वाले लोगों को आज चोरी, झूठ या हिंसा से दूर रहना चाहिए.

8. महिलाओं को प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग को छूना नहीं चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं.

9. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को तुलसी की पत्तियां, केतकी के फूल, कुमकुम, नारियल का जल नहीं चढ़ानी चाहिए.

10. प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी काले कपड़े न पहने. काला रंग अशुभ माना जाता है. इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना पर आधारित हैं, हम इन पर किसी भी प्रकार दावा नहीं करते हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Ukraine पर हुए हमलों के वीडियो को डॉक्यूमेंट्री के तौर पर दिखाएगा रूस, पुतिन ने दिया आदेश

Wed Jan 4 , 2023
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 10 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों में आम नागरिकों के साथ क्रूरता दिखाई। इनमें बूचा से लेकर मारियूपोल तक भीषण रॉकेट हमले और इनमें मारे गए यूक्रेनी नागरिकों की सामूहिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved