भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए आज कहा कि उनके शौर्य, पराक्रम की गाथाएं बेटियों को असंभव को संभव कर दिखाने का साहस देंगी।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘दुर्गा का रूप लिए साहस, शौर्य की वह मूरत थी। मुगलों को पराभूत कराती देवी की वह सूरत थी। रणभूमि में मुगलों को छठी का दूध याद दिला देने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटिशः नमन। आपके शौर्य, पराक्रम की गाथाएं बेटियों को असंभव को संभव कर दिखाने का साहस देंगी।’
दुर्गा का रूप लिए साहस,शौर्य की वह मूरत थी।
मुगलों को पराभूत कराती देवी की वह सूरत थी।-नरेशरणभूमि में मुगलों को छठी का दूध याद दिला देने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटिशः नमन।
आपके शौर्य, पराक्रम की गाथाएं बेटियों को असंभव को संभव कर दिखाने का साहस देंगी। pic.twitter.com/10Tw2VYtwo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 5, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved